नेशनल चैंपियनशिप के लिए दिल्ली स्विमिंग टीम का ट्रायल रविवार को
संवाददाता
नई दिल्ली 12 जुलाई। अहमदाबाद में 13 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाली नेशनल स्विमिंग, वाटर पोलो एवं डाइविंग चैंपियनशिप में शिरकत करने वाली दिल्ली टीम के लिए ट्रायल होगा। यह ट्रायल 13 जुलाई को मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड पर दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा, जिसके जरिये दिल्ली की टीम चुनी जाएगी। ट्रायल में भाग लेने के लिए स्विमर्स को अपना यूआईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक स्विमर दिल्ली तैराकी संघ का संचालन कर रही एडहॉक कमेटी के चेयरमैन स्वाड्रन लीडर (रिटा.) एसआर साहू से संपर्क कर सकते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार