बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026:भारत में पहली बार होगी विश्व स्तरीय मल्टी-स्टेज रोड साइकिलिंग रेस
- विश्व साइकिलिंग संस्था से मान्यता प्राप्त यूसीआई 2.2 मल्टी-स्टेज रोड साइकिलिंग रेस बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की टूर ट्रॉफी का अनावरण किया गया
- पुणे के प्रसिद्ध तांबट आली समुदाय (तांबे के कारीगरों) द्वारा निर्मित यह झिलमिलाती ट्रॉफी भारत की आत्मा, व्यापकता और महत्वाकांक्षा का प्रतीक है
- यह चमचमाती ट्रॉफी अगले 15 दिनों में राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र राज्यों का भ्रमण करेगी
- यह पुरुष टीम रोड रेस 19 से 23 जनवरी 2026 चार दिनों तक चलेगी, जिसमें चार-चरणों के दौरान 437 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी
- 26 देशों के 150 से अधिक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट होने वाली इस रेस में हिस्सा लेंगे
- भारत की पहली यूसीआई 2.2 श्रेणी की इस ऐतिहासिक रेस का आयोजन महाराष्ट्र सरकार, पुणे जिला प्रशासन और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है
संवाददाता
नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2025: विश्व साइकिलिंग संस्था (यूसीआई) से मान्यता प्राप्त बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की विरासत-प्रेरित ट्रॉफी का अनावरण किया गया। भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित अनावरण समारोह में केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष श्रीमती पी. टी. उषा ने पुणे की शान कही जाने वाली इस ट्रॉफी का अनावरण किया। भारत की पहली यूसीआई 2.2 मल्टी-स्टेज रोड साइकिलिंग रेस की टूर ट्रॉफी के अनावरण के अवसर पर साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के अध्यक्ष पंकज सिंह, पुणे के जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी (आईएएस), सीएफआई के चेयरमैन ओंकार सिंह, और सीएफआई महासचिव मनिंदर पाल सिंह भी उपस्थित थे।

पुणे के प्रसिद्ध तांबे के कारीगरों, जिन्हें तांबट आली समुदाय के नाम से जाना जाता है, द्वारा निर्मित यह पुणे ग्रैंड टूर ट्रॉफी नए भारत की आत्मा, विस्तार और नई ऊंचाइयों को छूने की महत्वाकांक्षा का प्रतीक है। यह चमचमाती ट्रॉफी अगले 15 दिनों में राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र राज्यों का भ्रमण करेगी, और यह संदेश देगी कि भारत गर्व, महत्वाकांक्षा और विरासत से जुड़ी इस रेस के साथ वैश्विक साइकिलिंग मानचित्र पर अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बजाज पुणे ग्रैंड टूर पुरुष टीम रोड रेस चार दिनों तक चलेगी, जिसमें चार-चरणों के दौरान 437 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। 26 देशों के 150 से अधिक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट 19 से 23 जनवरी 2026 तक होने वाली इस रेस में हिस्सा लेंगे। भारत की पहली यूसीआई 2.2 श्रेणी की इस ऐतिहासिक रेस का आयोजन महाराष्ट्र सरकार, पुणे जिला प्रशासन और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार
