बारिश की बाधा के बीच फाइनल में पहुंचे तिलक नगर कोल्ट्स
        - तिलक नगर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल मैच में रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब को बेहतर रन औसत के आधार पर 22 रन से हराया
 - कृतज्ञ सिंह को ऑलराउंड प्रदर्शन (48 गेंदों में 56 रन और 17 रन देकर 2 विकेट) के लिए किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया
 
संवाददाता
नई दिल्ली। तिलक नगर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब 50वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका मुकाबला सोमवार को खिताब के लिए सहगल क्रिकेट क्लब से होगा। गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल सोसायटी, नई दिल्ली एवं जी.जी.दत्त क्रिकेट एरिना,दिल्ली द्वारा एसजीटीबी खालसा कॉलेज मैदान पर संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तिलक नगर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब को बेहतर रन औसत के आधार पर 22 रनों से हराया। तिलक नगर कोल्ट्स की जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन (48 गेंदों में 56 रन और 17 रन देकर 2 विकेट) करने के लिए कृतज्ञ सिंह को किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड रुबाब सूद और रजत ने प्रदान किया।
शनिवार को बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब के कप्तान योगेश कुमार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लिहाजा, तिलक नगर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। तिलक नगर कोल्ट्स के लिए टॉप स्कोरर गौरव सभरवाल (44 गेंदों में 60 रन) और कृतज्ञ सिंह (48 गेंदों में 56 रन) ने अर्धशतक लगाए और पुनीत मेहरा (24 गेंदों में 36 रन) ने उपयोगी पारी खेली। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित चौधरी (39 रन देकर 2 विकेट), योगेश कुमार (40 रन देकर 2 विकेट), फैजान आलम (45 रन देकर 2 विकेट) और सुमित कुमार (67 रन देकर 2 विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में, 263 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे रजनीगंधा अचीवर्स की पारी बारिश से बाधित हुई, लिहाजा वे 16.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 100 रन बना पाए और रन औसत के आधार पर 22 रन से जीत से दूर रह गए। रजनीगंधा अचीवर्स के लिए अनमोल (25 गेंदों में नाबाद 34 रन) टॉप स्कोरर रहे और शिवम सिंह ने 31 गेंदों में 28 रन बनाए। तिलक नगर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए कृतज्ञ सिंह (17 रन देकर 2 विकेट) और शिवम मिश्रा (27 रन देकर 2 विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए।
संक्षिप्त स्कोर:- तिलक नगर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब 35 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन (गौरव सभरवाल 60, कृतज्ञ सिंह 56, पुनीत मेहरा 36, अंकित चौधरी 39/2, योगेश कुमार 40/2, फैजान आलम 45/2, सुमित कुमार 67/2)। रजनीगंधा अचीवर्स क्रिकेट क्लब 16.2 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन (अनमोल शर्मा 34 नाबाद, शिवम सिंह 28, कृतज्ञ सिंह 17/2, शिवम मिश्रा 27/2, गोविंद मित्तल 12/1)।

वरिष्ठ पत्रकार
