श्याम लाल कॉलेज ने जीता बिट्स पिलानी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब
- श्याम लाल कॉलेज ने फाइनल में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 5-0 से रौंदा
संवाददाता
पिलानी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज ने बिट्स पिलानी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। श्याम लाल कॉलेज ने फाइनल में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 5-0 से रौंद डाला। विजेता टीम श्याम लाल कॉलेज टीम को ₹25000/- का नकद इनाम मिला जबकि उप-विजेता श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 10000/- रुपये का नकद इनाम प्रदान किया गया।
राजस्थान स्थित बिट्स पिलानी के मैदान पर खेले गए फाइनल में श्याम लाल कॉलेज की तरफ से नंदकिशोर ने 2 और प्रत्यूष सिंह जग्गी, अभिषेक और हर्ष शर्मा ने 1-1 गोल किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हंसराज कॉलेज ने मेजबान बिट्स पिलानी को 6-5 से ट्राइब्रेकर में हराया। निर्धारित समय में हंसराज कॉलेज और बिट्स पिलानी टीम के बीच मैच 1-1 गोल से बराबर रहा। निर्धारित समय के दौरान हंसराज कॉलेज की तरफ से रविराज और बिट्स पिलानी के लिए अंकित ने एक-एक गोल किया।

वरिष्ठ पत्रकार