साउथ दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन ने किया एशियन चैम्पियनशिप पदक विजेताओं का सम्मान
- कुशाग्र रावत और भव्य सचदेवा को स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राजकुमार, पूर्व इंटरनेशनल तैराकों स्क्वाड्रन लीडर (रि.) सीताराम साहू, भानू सचदेवा, तैराकी कोच संजय बिष्ट ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान किए
- भव्य और कुशाग्र ने अहमदाबाद में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप कांस्य पदक जीते थे
संवाददाता
नई दिल्ली। 18वीं साउथ दिल्ली स्विमिंग चैम्पियनशिप के दौरान एशियन चैम्पियनशिप पदक विजेताओं कुशाग्र रावत और भव्य सचदेवा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रविवार को यहां तालकटोरा स्विमिंग स्टेडियम में दिल्ली के इन दोनों तैराकों स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष राजकुमार, पूर्व इंटरनेशनल तैराकों स्क्वाड्रन लीडर (रि.) सीताराम साहू, भानू सचदेवा, तैराकी कोच संजय बिष्ट ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान किए। जैसा कि आप जानते हैं कि भव्य और कुशग्रा ने अहमदाबाद में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप कांस्य पदक जीते थे।

साउथ दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि राजधानी की तैराकी के इतिहास में पहली बार सभी पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया है। इस चैम्पियनशिप में एक से पांच ग्रुप में आने वाले विभिन्न उम्र के तैराकों ने भाग लिया। पहला स्थान पाने वाले बाल व बालकों को 1000, दूसरे स्थान वाले को 750 तथा तीसरा स्थान पाने वाले को 500 रुपये की नकद राशि दी गई। बालकों के ग्रुप चार के 50 मीटर बटरफ्लाई में युवराज ने पहला, जिगर शर्मा ने दूसरा और वंश ने तीसरा स्थान पाया। बालिकाओं में अमायरा ने पहला, स्नेह ने दूसरा व वाणी ने तीसरा स्थान पाया। बालकों के ग्रुप पांच में एम एस टोकस ने पहला कर्तव्य भारद्वाज ने दूसरा व श्रेय अग्रवाल ने तीसरा स्थान पाया। बालिकाओं में तान्वी टोकस ने पहला आदित्री ने दूसरा व गार्गी ने तीसरा स्थान पाया।


वरिष्ठ पत्रकार
