October 12, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

हीरो महिला इंडियन ओपन 2025 में नौ साल का खिताबी सूखा खत्म करने उतरेंगी 29 भारतीय

  • दीक्षा डागर, त्वेसा मलिक, हिताशी बख्शी, प्रणवी उर्स, अवनी प्रशांत, स्नेहा सिंह, अमनदीप द्राल और वाणी कपूर भारतीय चुनौती पेश करने वाली प्रमुख खिलाड़ी होंगी
  • लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) के इस खिताब को जीतने वाली एकमात्र भारतीय अदिति अशोक (2016 में) रही है
  • मौजूदा चैम्पियन लिज यंग अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेंगी और अगर वह ऐसा कर लेती हैं तो वह थाईलैंड की पोर्नानॉन्ग फाटलुम के बाद से लगातार दो बार हीरो महिला इंडियन ओपन खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी

संवाददाता

गुरुग्राम, 7 अक्टूबर: दीक्षा डागर, त्वेसा मलिक और हिताशी बख्शी समेत 29 भारतीय हीरो महिला इंडियन ओपन 2025 में उतरेंगी, तो इन घरेलू गोल्फरों का लक्ष्य नौ साल के बाद यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय गोल्फर बनने का होगा, क्योंकि अब तक इस खिताब को जीतने वाली एकमात्र भारतीय अदिति अशोक (2016 में) है। बहरहाल, सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक और मौजूदा चैम्पियन लिज यंग लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) के अपने इस खिताब को बचाने के लिए गुरुग्राम स्थित गैरी प्लेयर द्वारा डिजाइन किए गए पार-72 कोर्स डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गोल्फ कोर्स पर उतरेंगी। अगर वह अपनी कामयाबी को दोहरा देती हैं, तो वह हीरो महिला इंडियन ओपन की दूसरी बार विजेता बनने वाली और थाईलैंड की पोर्नानॉन्ग फाटलुम द्वारा 2009 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद से लगातार दो बार खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।

   टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा एलईटी ऑर्डर ऑफ मेरिट लीडर मिमी रोड्स और पिछले साल की नंबर 1 स्विट्जरलैंड की चियारा टैम्बुरलिनी ने उपरोक्त तीन भारतीय गोल्फरों, हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय भान और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्लूजीएआई) की अध्यक्ष कविता सिंह के साथ मंच साझा किया। इंग्लिश गोल्फर लिज यंग ने कहा, “यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण साल रहा है, लेकिन मैं यहां वापस आकर खुश हूं। कोर्स पिछले साल से बहुत अलग है। इसलिए, कुछ अलग शॉट खेलने होंगे, लेकिन मैं खिताब बचाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

   एलईटी ऑर्डर ऑफ मेरिट की मौजूदा लीडर मिमी रोड्स ने इस साल अपने पहले यूरोपीय टूर सीजन में तीन खिताब जीते हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरा भारत में पहला अनुभव है, इसलिए यह मेरे लिए एक नया रोमांच है और मुझे एक नई संस्कृति का अनुभव रहा है। यहां सभी का व्यवहार बहुत अच्छा है। गोल्फ कोर्स वाकई बहुत अच्छा लग रहा है और हर होल अलग है, इसलिए यह एक अच्छी चुनौती है।”

   संजय भान ने इस अवसर पर महिला गोल्फ को हीरो मोटोकॉर्प के निरंतर समर्थन का आश्वासन देते हुए भारत में इस खेल की प्रगति पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मुझे हीरो महिला इंडियन ओपन के 17वें संस्करण और इस अद्भुत गोल्फ कोर्स पर होने वाले 15वें आयोजन में आप सभी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो भारत का रत्न है। मुझे यकीन है कि आने वाला हफ़्ता आश्चर्यों से भरा होगा, और सुखद भी। हमारे साथ 31 अलग-अलग देशों की अद्भुत महिलाएं हैं। मुझे यकीन है कि यह एक अविस्मरणीय हफ़्ता होगा।”

 कविता सिंह ने आगे कहा, “मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि डीएलएफ की टीम ने शानदार काम किया है और मैं जानती हूं कि कोर्स तैयार करने में सभी ने कितनी मेहनत की है। मुझे लगता है कि गोल्फ़ का यह हफ़्ता वाकई शानदार रहेगा और आने वाला साल भी अच्छा रहेगा। लड़कियां अच्छा खेल रही हैं।”

   जैसा कि आप जानते हैं कि दीक्षा डागर इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने वाली दूसरी भारतीय बनने के बेहद पहुंच गई थीं, जब वह 2023 संस्करण में तीसरे स्थान पर रही थी। वह इस टूर्नामेंट को ओलम्पिक के समान मानती है और उन्हें उम्मीद है कि आखिरकार ट्रॉफी उनके हाथ लगेगी। दीक्षा ने कहा, “यह गोल्फ कोर्स अभी भी बेहतरीन स्थिति में है और मैं इस कोर्स पर खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं बस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करूंगी।”

   अपने दसवें राष्ट्रीय ओपन में भाग लेने आई त्वेसा मलिक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह हफ़्ता, जैसा कि बाकी सभी ने कहा है, पिछले हफ़्तों के मुक़ाबले काफ़ी अलग होगा। मैंने पिछले साल के इंडियन ओपन के बाद से यहां नहीं खेला है लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं। ज़ाहिर है, घरेलू टूर्नामेंट होने के कारण नर्वस तो हूं, लेकिन यह हमेशा अच्छा होता है, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जीत पाऊंगी।”

   हिताशी बख्शी अपनी पतलून की जेब से झांकती हुई अपनी यार्डेज बुक पर एक बेहद प्रेरणादायक संदेश चिपकाए हुए थीं, जिस पर लिखा था, “जीत के आना”। जब भी मैं किसी टूर्नामेंट के लिए निकलती हूं, तो मां कहती हैं, “जीत के साथ वापस आना” और यही शब्द मेरी प्रेरणा बन गई है।” उपरोक्त भारतीयों के अलावा, प्रणवी उर्स, अवनी प्रशांत, स्नेहा सिंह, अमनदीप द्राल और वाणी कपूर भी घरेलू चुनौती पेश करने वाली प्रमुख खिलाड़ी होंगी।

   अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में तंबुरलिनी भी खिताब की दावेदरों में एक होंगी। वह पूरे साल अच्छी फ़ॉर्म में रही हैं और इस सीज़न में नौ बार शीर्ष 10 में रही हैं। तंबुरलिनी ने कहा, “यहां कोर्स को इस हालत में देखना दिलचस्प है और यह वाकई अच्छी स्थिति में है, लेकिन पिछले साल से थोड़ा अलग है। पिछले साल यह वाकई बहुत मुश्किल था। लेकिन मैं बहुत उत्साहित हूं।”

   इस बार हीरो महिला इंडियन ओपन में कुल 31 देशों के 110 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 29 भारतीय हैं। इस लाइन-अप में ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष-4 में से तीन और शीर्ष-10 में से पांच खिलाड़ी शामिल हैं। इस लाइन-अप में 2017 की एचडब्ल्यूआईओ चैंपियन फ्रांस की कैमिली शेवेलियर भी शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार राशि 5,00,000 अमेरिकी डॉलर होगी, जिसमें से 75,000 डॉलर विजेता को दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *