अक्षय पात्र के वार्षिक उत्सव-अक्षय तरंग में क्रिकेट और वॉलीबाल में गौतम बुद्धनगर टीम बनी विजेता

संवाददाता

नई दिल्ली। अक्षय पात्र फाउंडेशन का वार्षिक उत्सव-अक्षय तरंग बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अक्षय पात्र के स्टाफ मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में क्रिकेट मैच, बॉलीबॉल, रस्साकसी, लेमन रेस, थ्री लेमन रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन मैराथन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता डॉ. सुनीता गोदारा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अर्जुननाथ दास ने डॉ. सुनीता गोदारा का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय धर्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेष शर्मन उपस्थित थे जिनका स्वागत अक्षय पात्र दिल्ली-एनसीआर के ऑपरेशन हेड बलवीर सिंह राठौर ने किया।

   लेमन रेस प्रति​योगिता में अक्षय पात्र फाउंडेशन दिल्ली-एनसीआर की पांच यूनिट के कर्मचारियों ने भाग लिया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के अंत में प्रथम स्थान डीएमसी के दीपक मिश्रा एवं द्वितीय स्थान जहांगीर पुरी यूनिट के दीपक ने प्राप्त किया। थ्री-लेग रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौतम बुद्धनगर यूनिट के मनोज एवं सुशील और द्वितीय स्थान गौतम बुद्धनगर के हिमांशु एवं ललित प्राप्त किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गौतम बुद्धनगर एवं जहांगीर पुरी के बीच खेला गया, जिसमें गौतमबुद्धनगर विजेता बनी।

   क्रिकेट प्रतियोगिता गौतम बुद्धनगर ने जीती। फाइनल मैच में गौतम बुद्धनगर ने डीएमसी टीम को हराया। मैन ऑफ द मैच गौतम बुद्धनगर टीम के अरुण कसाना ने 15 गेंदों में 29 रन और एक विकेट लिया। डीएमसी के प्रीत को मैन ऑफ द सीरिज के ​खिताब से नवाजा गया। रस्साकसी का प्रथम मुकाबला जहांगीर पुरी और बादली टीम के बीच हुआ जिसमें जहांगीर पुरी टीम विजयी रही। द्वितिय मुकाबला गौतम बुद्ध नगर व डीएमसी के बीच हुआ जिसमें डीएमसी विजयी रही। तत्पश्चात फाइनल मुकाबला डीएमसी व जहांगीर पुरी के बीच हुआ जिसमें जहांगीर पुरी टीम विजयी रही।

   सुनीता गोदारा ने कहा कि आज जो जोश मैंने देखा, वह बहुत अच्छा लगा, क्योंकि यह दिखाता है कि एक अच्छे संगठन के भीतर यह सब कुछ संभव है, जो एक फिट इंडिया की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “मिल्खा सिंह के बारे में आपने सभी ने सुना होगा। मिल्खा सिंह भी एक समय में कुक थे और आर्मी में रात को प्रैक्टिस किया करते थे। फिर वह एक लीजेंड बन गए। मैं आपको सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। अक्षय पात्र की पूरी टीम को भी ढेर सारी बधाई, क्योंकि आपने अपने कर्मचारियों के लिए इतना अच्छा और हेल्दी प्रोग्राम तैयार किया है। उन्होंने कर्मचारियों से फाइव पॉइंट प्रोग्राम के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘वैल्यू इन लाइफ को समझो। एटीट्यूड हमेशा पॉजिटिव रखो।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *