August 29, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

असम के बेटकुची हाई स्कूल ने 64वां सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स खिताब जीता

  • असम के स्कूल ने बालिका अंडर-17 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल के नंदाझार आदिबासी पाशिली हाई स्कूल को 3-1 से हराया

संवाददाता

नई दिल्ली: असम के बेटकुची हाई स्कूल ने सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण में जूनियर गर्ल्स वर्ग का खिताब जीत लिया। असम को स्कूल ने बालिका अंडर-17 आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल के नंदाझार आदिबासी पाशिली हाई स्कूल को 3-1 से हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में युवा फुटबॉलरों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसे बड़ी संख्या में दर्शकों ने सराहा।

   असम की खिताबी जीत में सायश्री संगमा (12वें),  मिलिना ब्रह्मा (24वें) और मारी मेच (29वें मिनट में) ने गोल किए, जबकि पश्चिम बंगाल की ओर से सांत्वना गोल नेहा बारोई (21वें मिनट में) ने किया। विजेता टीम को 5,00,000 रुपये और उप-विजेता टीम को 3,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

   फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता (भाला फेंक) नवदीप सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद थे। दिन की शुरुआत एयर वारियर ड्रिल टीम (AWDT) के शानदार प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

   जूनियर गर्ल्स फाइनल के साथ ही 64वें सुब्रतो कप का रोमांच अब बेंगलुरू में सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-15) टूर्नामेंट की ओर बढ़ेगा, जो 02 सितंबर से 11 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा। बेंगलुरू में मैच एयर फोर्स स्कूल जालहल्ली, एयर फोर्स स्टेशन येलहंका, एयर फोर्स स्कूल येलहंका और एचक्यू ट्रेनिंग कमांड फुटबॉल ग्राउंड में खेले जाएंगे।

व्यक्तिगत पुरस्कार:-

  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (40,000): मारी मेच, असम
  • सर्वश्रेष्ठ कोच (25,000): चंदन पॉल, पश्चिम बंगाल
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (25,000): फुर्चांग लामा, असम
  • फेयर प्ले अवार्ड (50,000): पीएम श्री गवर्नमेंट महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंड्रोट, लक्षद्वीप
  • सर्वश्रेष्ठ स्कूल (₹40,000): नंदाझार आदिबासी पाशिली हाई स्कूल, पश्चिम बंगाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *