आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के पांचवें दिन मेजबानों का दबदबा जारी, महिला एयर राइफल में किया क्लीन स्वीप
- 10 मीटर एयर राइफल जूनियर वूमंस स्पर्धा में भारतीय महिलाओं ओजस्वी ठाकुर, हृदया श्री कोंडूर और शंभवी एस. क्षीरसागर ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया
- पुरुष 10 मीटर एयर राइफल जूनियर का गोल्ड भारत के हिमांशु ने जीता
- भारत कुल 20 पदकों (छह गोल्ड, आठ सिल्वर व छह ब्रॉन्ज) के साथ तालिका में शीर्ष पर बनाए हुए है
संवाददाता
नई दिल्ली, 29 सितम्बर, 2025: भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को दो गोल्ड समेत कुल सात पदक जीतकर आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली 2025 के पांचवें दिन भी अपना दबदबा जारी रखा, जिनके दमदार प्रदर्शन ने मेजबानों को कुल 20 पदकों (छह गोल्ड, आठ सिल्वर व छह ब्रॉन्ज) के साथ तालिका में शीर्ष पर बनाए रखा है। आज डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जहां 10 मीटर एयर राइफल जूनियर वूमंस स्पर्धा में भारतीय महिलाओं ने क्लीन स्वीप करते हुए पोडियम फिनिश किया। ओजस्वी ठाकुर (252.7 अंक) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और उनकी टीम की साथी हृदया श्री कोंडूर (250.2 अंक) ने रजत व क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहीं शंभवी एस. क्षीरसागर (229.4 अंक) ने कांस्य पदक झटके। वही, पुरुष 10 मीटर एयर राइफल जूनियर का गोल्ड भारत के हिमांशु ने जीता।
ओजस्वी ठाकुर ने सबसे ज्यादा 252.7 अंक बनाने के दौरान 8वें और 16वें शॉट में परफेक्ट (10.9 अंकों पर) निशानेबाजी की। उनकी हमवतन हृदया श्री कोंडूर और शंभवी एस. क्षीरसागर ने क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहकर पोडियम के अन्य दोनों स्थान भरे।
इस भारतीय तिकड़ी ने क्वालिफिकेशन में भी अपना प्रभुत्व स्थापित कर दिया था, जिसमें शंभवी 632.0 अंकों के साथ सबसे आगे, ओजस्वी 631.9 के साथ दूसरे और हृदया 629.8 के साथ तीसरे स्थान पर थीं। क्रोएशिया की अनामारिजा तुर्क, जिन्होंने आठवें स्थान से क्वालिफाई किया था, सबसे करीबी चुनौती पेश की लेकिन फाइनल में 206.6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। अन्य फाइनलिस्ट्स में व्यक्तिगत एथलीट्स लिडिया वासिलेवा (184.5), वरवरा कार्दाकोवा (164.2), मारिया क्रुगलोवा (142.8) और स्लोवाकिया की कामिला नोवोतना (122.1) शामिल थीं।
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल जूनियर फाइनल में भारत के हिमांशु ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 250.9 अंकों के साथ स्वर्ण जीता। इससे पहले वह क्वालिफिकेशन राउंड में 633.7 के साथ शीर्ष स्थान रहे थे। हिमांशु से एक अंक पीछे रहे व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) दिमित्री पिमेनोव ने 249.9 अंकों के साथ रजत हासिल किया, जबकि भारत के अभिनव शॉ ने 228.4 अंकों के साथ कांस्य पर कब्जा किया।
भारत के नरेन प्रणव वनिता सुरेश (187.0 अंक) पांचवें स्थान पर रहे। एआईएन के कामिल नुरियाख्मेतोव चौथे (208.3) और उनके साथी सर्गेई नोवोसेलोव छठे (165.9) स्थान पर रहे। क्रोएशिया के डार्को टोमासेविक (144.8) सातवें और ओमान के खालिद मोहम्मद अली खालफ अल क़ल्बानी (123.5) आठवें स्थान पर रहे।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुष फाइनल रोमांचक रहा, जिसमें व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) अलेक्ज़ांद्र कोवालेव ने शूट-ऑफ में भारत के मुकेश नेलावली को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दोनों निर्धारित 30 शॉट्स के बाद 27-27 अंकों के साथ बराबरी पर थे। इसके बाद क्वालिफिकेशन में तीसरा स्थान (571-20x) स्थान पाने वाले मुकेश को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सूरज शर्मा (21 हिट्स) ने कांसा जीतकर भारत के लिए डबल पोडियम फिनिश पूरा किया। सूरज शर्मा क्वालिफिकेशन राउंड में (577-15x) शीर्ष पर थे। भारत के समीर चौथे (15 हिट्स), ग्रेट ब्रिटेन के टोबी एबरडीन (10) और एआईएन के जॉर्जी टारासोव (7) ने लाइन-अप पूरा किया।
मंगलवार, 30 सितम्बर, 2025 को तीन पदक स्पर्धाएं होंगी। सुबह 11:00 बजे 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम जूनियर फाइनल से शुरुआत होगी, इसके बाद दोपहर 2:30 बजे ट्रैप महिला जूनियर फाइनल और 4:00 बजे ट्रैप पुरुष जूनियर फाइनल होंगे। मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, जबकि ट्रैप शूटर सुबह 9:00 बजे से क्वालिफिकेशन दिन 2 जारी रखेंगे। पिस्टल शूटर भी सुबह 9:15 बजे से 25 मीटर पिस्टल प्रिसिजन स्टेज में जूनियर पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रतियोगिता करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार