आर्डोर फुटबॉल अकादमी ने एलायंस एफसी को 5-3 से हराकर फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए
सांस्थानिक लीग मैच में दस खिलाड़ियों से खेलते हुए रेलवे ने बैंक ऑफ इंडिया को 2-0 से परास्त किया
संवाददाता
इंजमामुल हक की शानदार तिकड़ी और कप्तान चंदन नायक के दो गोलों की मदद से आर्डोर फुटबॉल अकादमी ने एलायंस एफसी को 5-3 से हराकर फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए। पहले हाफ में विजेता टीम एक के मुकाबले तीन गोलों से पीछे चल रही थी। भानु कत्याल और बिक्रम भट्टाचार्यजी ने एलायंस के गोल किए। एक आत्मघाती गोल प्यारे मोहन ने किया। दूसरे हाफ में पीछे चल रही आर्डोर ने गजब का खेल दिखाया।
मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सांस्थानिक लीग मैच में अपने कई नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दस खिलाड़ियों से खेलते हुए रेलवे ने बैंक ऑफ इंडिया को 2-0 से परास्त किया। आदित्य और तुषार के गोलों से रेलवे ने जीत पाई। बेहद सुस्त खेल के चलते दोनों टीमें खानापूरी करती नजर आईं। बैंक ऑफ इंडिया के गोलकीपर सुनील दत्त ने कई अच्छे बचाव करके हार का अंतर बड़ा नहीं होने दिया।
आर्डोर ने पहले दो मैचों में एक ड्रा और एक जीत के साथ चार अंक बनाए हैं। फिलहाल लीग में यह टीम प्रबल दावेदार बनकर उभरी है, जिसके खिलाड़ियों में आखिरी दम तक लड़ने और जीतने का माद्दा है।