इंडियन मास्टर्स हॉकी टीम की सदस्य डॉ. इंदरप्रीत कौर का खालसा कॉलेज में जोरदार स्वागत
संवाददाता
नई दिल्ली। हांगकांग में हुई मास्टर्स हॉकी एशियन चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य और दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स की डायरेक्टर डॉ. इंदरप्रीत कौर का कॉलेज प्रांगण में ढोल की थाप पर फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

डॉ. इंदरप्रीत कौर टीम इंडिया के लिए मिडफील्डर पोजीशन पर खेलती हैं। 35 वर्ष से अधिक कैटेगरी की इस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने हॉकी स्किल और फिटनेस बेहतर करने के लिए अपने कॉलेज के मैदान पर प्रतिदिन बहुत मेहनत की। उनकी सफलता पर कॉलेज के प्रिंसिपल सरदार प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह ने बधाइयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इंडियन टीम ने 35+ एज कैटेगरी के फाइनल में हांगकांग को 2-0 से हराया। गोल करने वाली खिलाड़ी थीं कैप्टन प्रीतम सिवाच और निशी शिवेंद्र सिंह। डॉ. इंदरप्रीत कौर स्पोर्ट्स की शौकीन हैं और हमेशा ग्रासरूट लेवल पर खेल को बढ़ावा देती हैं। वह नेशनल और यूनिवर्सिटी लेवल पर एक जानी-मानी खिलाड़ी रही हैं।


वरिष्ठ पत्रकार
