इशान के आठ गोल से दिल्ली ऑडिट की बड़ी जीत

  • दिल्ली ऑडिट ने डीटीसी को 13-1 से रौंदकर डीएसए संस्थानिक लीग में पहली जीत का स्वाद चखा
  • उत्तर रेलवे ने डीडीए को 2-0 से हराया और जीत की हैट्रिक पूरी करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना मजबूत की
  • ग्रुप से डीडीए और डीटीसी पहले ही दौड़ से बाहर हो चुके हैं

संवाददाता

इशान के आठ गोलों मदद से दिल्ली ऑडिट ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को 13-1 से रौंदकर डीएसए संस्थानिक लीग में पहली जीत का स्वाद चखा। शुक्रवार को राजधानी स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में इशान ने दोहरी हैट्रिक सहित आठ गोल जमा कर किसी मैच में सर्वाधिक गोल जमाने का सम्मान पाया। उनके अलावा ओबेद ने भी तिकड़ी बनाई और बाकी के दो गोल नितीश और विक्रम ने किए। पराजित टीम के लिए एकमात्र गोल गौरव ने दागा।  

   दिन के पहले मैच में उत्तर रेलवे ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को 2-0 से हराया और जीत की हैट्रिक पूरी करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना को मजबूत किया है। उत्तर रेलवे की जीत में दोनों गोल पुनीत पाल सिंह ने जमाए। ग्रुप ‘ए’ से डीडीए और डीटीसी पहले ही दौड़ से बाहर हो चुके हैं।   

   ग्रुप ‘ए’ से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र और एफसीआई हेड क्वार्टर के अलावा उत्तर रेलवे अंतिम चार की दौड़ में काफी आगे चल रहे हैं। डीडीए ने अपनी एकमात्र जीत डीटीसी के खिलाफ हासिल की थी। दिल्ली ऑडिट की उम्मीद एफसीआई की दोनों टीमों के बीच मुकाबले के नतीजे पर निर्भर है। फिलहाल, दोनों टीमों होड़ में बनी हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *