उत्तराखंड की टीम की शानदार जीत से शुरुआत
- 31वें नेहरू गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में राजकीय इंटर कॉलेज (भेल, रानीपुर, हरिद्वार) ने अमृतसर के खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 5-0 से रौंदा
- उत्तराखंड की बालिका अंडर-17 टीम की जीत में चार गोल करने वाली मुक्ता को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित गया
संवाददाता
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, 2025: राजकीय इंटर कॉलेज (भेल, रानीपुर, हरिद्वार) ने 31वें नेहरू गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट 2025 में बड़े अंतर की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उत्तराखंड की अंडर-17 बालिका टीम ने गुरुवार को अमृतसर के खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 5-0 से रौंद डाला। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित शिवाजी स्टेडियम में खेले गए फेस-2 लीग के मुकाबले में उत्तराखंड की छात्राएं उतरीं और उन्होंने पूरे समय तक अमृतसर की टीम पर दबदबा बनाए रखा। हरिद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज की जीत में मुक्ता ने चार गोल दागे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम का पांचवां गोल बीना ने दागा।

वरिष्ठ पत्रकार