उत्तराखंड की टीम लगातार दो मैच हार कर 31वें नेहरू गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट से बाहर
- राजकीय इंटर कॉलेज (भेल, रानीपुर, हरिद्वार) तीसरे चरण के मुकाबले में मोहाली के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से 1-4 से हारी
- मोहाली के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की सेंटर हाफ जश्मीन कौर दो गोल करके प्लेयर ऑफ द मैच बनी
संवाददाता
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, 2025: राजकीय इंटर कॉलेज (भेल, रानीपुर, हरिद्वार) का अभियान 31वें नेहरू गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट 2025 में समाप्त हो गया है, क्योंकि उस तीसरे चरण में लगातार मुकाबलों दो हार मुंह देखना पड़ा। उत्तराखंड की अंडर-17 बालिका टीम दूसरे चरण में लगातार तीन जीत दर्ज करके अगले चरण में पहुंची थी। लेकिन तीसरे चरण में सोमवार को खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड टीम मोहाली के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से 1-4 से हार गई। यह तीसरे चरण में राजकीय इंटर कॉलेज (भेल, रानीपुर, हरिद्वार) की दूसरी हार थी। उत्तराखंड को रविवार को मौजूदा चैम्पियन ग्वालियर के किड्डि’ज कॉर्नर हायर सेकेंडरी स्कूल 1-4 से हार मिली थी।

बहरहाल, सोमवार को शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच मोहाली के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की सेंटर हाफ जश्मीन कौर बनी। जश्मीन ने 10वें व 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। 39वें मिनट में तनु रानी ने मैदानी गोल करके इस बढ़त को 3-0 कर दिया। 47वें मिनट में मीनाक्षी ने पेनल्टी कॉर्नर पर उत्तराखंड के लिए सांत्वना गोल करके स्कोर 1-3 कर दिया। तनु रानी ने 58वें मिनट में अपना दूसरा और मैच का अंतिम गोल करके मोहाली की 4-1 से जीत सुनिश्चित कर दी।

उत्तराखंड टीम के मैनेजर मनमोहन कृष्ण डबराल और कोच शिखा बिष्ट तीसरे चरण में मिली लगातार दो हार से निराश आए लेकिन दोनों ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया। दोनों का माना है, “हमारी लड़कियां तीसरे चरण में मजबूत विपक्षियों, खासतौर पर मौजूदा चैम्पियन ग्वालियर की टीम के सामने के सामने मानसिक रूप से दबाव में आ गई। इसके अलावा हमारी दो-तीन लड़कियों को बॉल लगी, उनकी इंजुरी का असर भी खेल पर पड़ा। हालांकि लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन सुधार की जरूरत है।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दूसरे चरण में उत्तराखंड ने गुरुवार को अमृतसर के खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 5-0 से, शुक्रवार को गुजरात के एसआर हाई स्कूल (देवगढ़ बारिया, दाहोद) को 2-1 से और शनिवार को असम की स्कूल टीम को 5-1 से पराजित किया था।


वरिष्ठ पत्रकार
