- उत्तर रेलवे ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मुख्यालय को 2-0 से हराया
- एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने डीटीसी पर 2-0 से जीत दर्ज की
- सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली ऑडिट ने डीडीए को 7-0 से रौंदा
संवाददाता
उत्तर रेलवे और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र ने अपने-अपने मैच जीतकर डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। उत्तर रेलवे ने अमरजोत सिंह के दो दर्शनीय गोलों की मदद से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मुख्यालय को 2-0 से हराया जबकि एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने डीटीसी पर 2-0 से जीत दर्ज की। एफसीआई उत्तर क्षेत्र की जीत में ललित और बेखम ने गोल जमाए।
दिन के तीसरे मुकाबले में दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली ऑडिट ने डीडीए को 7-0 से रौंद डाला। मैच का आकर्षण ईशान के पांच गोल रहे। अजय और नीलेश ने एक-एक गोल बांटे। ईशान लीग में दो बार हैट्रिक जमाने वाला अकेला खिलाड़ी है। डीटीसी पर उसने आठ गोल जड़े थे। आज उसने डीडीए पर एक और हैट्रिक बनाई। उत्तर रेलवे अपने सभी चार मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अजेय रिकॉर्ड बनाए हुए है।
एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने तीन जीत और एक ड्रा के साथ दस अंक जुटाए है। राजधानी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए मैचों में हालांकि विजेता टीमों का दबदबा रहा लेकिन तेज गर्मी के चलते सभी तीन मैचों में निर्धारित समय की अनदेखी की गई। सभी मैच एकतरफा थे और टीमों की सहमति से 30 से 40 मिनट तक चले।