एफसीआई उत्तर क्षेत्र और उत्तर रेलवे सेमीफाइनल में

  • उत्तर रेलवे और एफसीआई उत्तर क्षेत्र ने गोल शून्य ड्रा खेलकर अंक बांटे
  • जीएनसीटी-दिल्ली सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया को 6-0 से रौंद डाला

संवाददाता

उत्तर रेलवे और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर गोल शून्य (0-0) ड्रा खेलकर डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया l कड़े संघर्ष वाले इस मैच में दोनों टीमों ने आसान मौके गंवाए। 15 अप्रैल को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में उत्तर रेलवे का सामना ईएसआईसी से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में  मौजूदा चैम्पियन एफसीआई उत्तर क्षेत्र का मुकाबला कस्टम एक्साइज से होगा l

   दिन के दूसरे खानापूरी वाले मैच में  जीएनसीटी-दिल्ली सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया को 6-0 से रौंद डाला। विजेता टीम की जीत में  एरिक ने हैट्रिक जमाई। मुकेश सान्याल ने दो और रोहित ने एक गोल किया। आयोजन समिति के चेयरमैन लियाकत अली के अनुसार फाइनल 16 अप्रैल को सुबह 10  बजे खेला जाएगा। उत्तर रेलवे और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं जमा पाई l एफसीआई उत्तर क्षेत्र के लिए त्रिलोक बिष्ट और पियूष भंडारी के प्रयासों पर गोली ने दर्शनीय बचाव किए तो रेलवे के लकी और तुषार चौधरी के निशाने लक्ष्य से भटक गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *