- एम2एम एफसी ने वॉरियर्स को 4-2 से पराजित किया
- एमिटी नेशनल यूनाइटेड ने रॉयल एफसी को 7-0 से रौंदा
संवाददाता
एम2एम एफसी और एमिटी नेशनल यूनाइटेड ने बुधवार को डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में शानदार जीत दर्ज की। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुशाग्र चौधरी की शानदार तिकड़ी की मदद से एम2एम एफसी ने वॉरियर्स को 4-2 से पराजित किया। एक अन्य मैच में एमिटी नेशनल यूनाइटेड ने रॉयल एफसी को 7-0 से रौंदा। एमिटी नेशनल यूनाइटेड की जीत में ललित कुमार, विकास दलाल, मयंक देशवाल, पंकज, अमन और निशांत (2) ने गोल जमाए। निशांत को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
एम2एम के कुशाग्र के तीन गोलों के अलावा एक गोल बसंत ने किया। पराजित वॉरियर्स के गोल विकास रावत और लाल जरमाविया के नाम रहे। लीग की प्रमुख टीमों में शामिल एमिटी इंडियन नेशनल एफसी की जीत का आकर्षण बदलू खिलाड़ी निशांत सैनी रहा जिसने दो दर्शनीय गोल जमाए। पराजित रॉयल एफसी के गोलकीपर शुभम ने कुछ अच्छे बचाव किए वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था।
गुरुवार, 6 जून को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचों में पश्चिम हीरोज का सामना गढ़वाल यूनाइटेड से होगा जबकि यंग बॉयज का मुकाबला जुबा संघा से होगा।