एयरलाइनर अकैडमी ने जीता रौशनलाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

  • एयरलाइनर अकैडमी ने विश्वकर्मा अकैडमी को रोमांचक फाइनल मुकाबले में छह रन से शिकस्त दी
  • यह टूर्नामेंट पूर्व वरिष्ठ खेल पत्रकार स्वर्गीय रौशनलाल सेठी की याद में आयोजित किया जाता है

संवाददाता

नई दिल्ली: एयरलाइनर अकैडमी ने पूर्व वरिष्ठ पत्रकार रौशनलाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया है। चैतन्य बीर (77) की उम्दा बल्लेबाजी, करण पेंगेनी (60 रन, 2/44) के ऑलराउंड खेल और मयंक मलिक (4/33) की शानदार गेंदबाजी के दम पर एयरलाइनर अकैडमी ने विश्वकर्मा अकैडमी को रोमांचक फाइनल मुकाबले में छह रन से शिकस्त दी। टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के फाइनल मुकाबले में एयरलाइनर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 299 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में विश्वकर्मा अकैडमी की टीम सात विकेट पर 293 रन बना सकी। उप-विजेता टीम की ओर से अर्जुन ने 77 रन और पवन पांडे ने 40 रन की पारी खेली। एयरलाइनर की टीम पिछले साल भी यहां चैंपियन रही थी।  

   टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सचिव अशोक शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। दिल्ली क्रिकेट जगत में ‘मामा’ के नाम से मशहूर अशोक शर्मा ने बच्चों से बात करते हुए उन्हें मेहनत करने और देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। यश भोज बेस्ट बैट्समैन, अशवीर सिंह बेस्ट बॉलर और करण पेंगेनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

  संक्षिप्त स्कोर:- एयरलाइनर अकैडमी: 299/3 (चैतन्य बीर 77, करण पेंगेनी 60, अर्श शाह 2/48)। विश्वकर्मा अकैडमी: 293/7 (अर्जुन 77, पवन पांडे 40, मयंक मलिक 4/33, करण पेंगेनी 2/44)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *