एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय मिश्रित टीम का जलवा, तो स्कीट स्पर्धा में इटली का दबदबा
- आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली में कपिल और रश्मिका साहगल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जूनियर स्पर्धा का स्वर्ण जीता
- कपिल-रश्मिका ने ‘ऑल इंडियन फाइनल मुकाबला’ 16-10 से जीतकर हमवतन टीम गेविन एंटनी जोनाथन और वंशिका चौधरी को रजत पदक से संतोष करने पर मजबूर किया
संवाददाता
नई दिल्ली, 27 सितंबर, 2025: आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन नई दिल्ली के तीसरे दिन शनिवार को भारतीय निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जूनियर स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक जीता, जबकि इटली ने स्कीट स्पर्धा के दोनों स्वर्ण पदक (महिला और पुरुष) जीतकर अपना दबदबा कायम किया। मेजबान भारत अब तक तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।
राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट पर मेजबान टीमों ने स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किया। जब ‘ऑल इंडियन फाइनल मुकाबले’ में कपिल और रश्मिका साहगल ने हमवतन टीम गेविन एंटनी जोनाथन और वंशिका चौधरी को 16-10 से हराकर मेजबानों को प्रतियोगिता का तीसरा स्वर्ण दिलाया। इसके बाद इटली के मार्को कोको और एरियाना नेम्बर ने क्रमशः जूनियर पुरुष और महिला स्कीट फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया।
शनिवार सुबह हुए क्वालिफिकेशन में दोनों भारतीय टीमें हावी रहीं। रश्मिका–कपिल की जोड़ी ने 582-15x के साथ पहला स्थान पाया, जबकि वंशिका–गेविन 578-20x के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मिक्स्ड टीम पिस्टल में स्पेन की इनेस कास्त्रो ऑर्टेगा और लुकास सांचेज़ टोमे ने तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए ईरान की परिमाह अमीरी और मोहम्मदरेज़ा अहमदी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। स्पेनिश टीम एक समय 6-10 से पिछड़ रही थी।
स्कीट स्पर्धा में इटली की शुरुआत मार्को कोको ने की, जिन्होंने 122 के क्वालिफिकेशन स्कोर के बाद जूनियर पुरुष फाइनल में 60 में से 56 शॉट सही लगाए और स्वर्ण पदक जीता। फिनलैंड के लासी एक्सेली मैटियास काउप्पिनेन 53 हिट्स के साथ रजत पदक पर रहे, जबकि साइप्रस के आंद्रेयास पोंटिकिस ने 43 हिट्स के साथ कांस्य जीता। भारत के हरमेहर सिंह लल्ली (35 हिट्स) और अतुल सिंह राजावत (25 हिट्स) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे, जबकि नीदरलैंड्स के रयान कुइजमैन 14 हिट्स के साथ छठे स्थान पर रहे।
महिला स्कीट फाइनल में इटली की विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता एरियाना नेम्बर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 टारगेट्स भेदकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की ओलंपियन रैज़ा ढिल्लों ने 51 हिट्स के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि मौजूदा एशियाई चैंपियन मानसी रघुवंशी ने 41 हिट्स के साथ कांस्य जीता। उन्होंने इससे पहले क्वालिफिकेशन में 117 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। अमेरिका की 14 वर्षीय क्लो चालेउनसिन्ह चौथे (32 हिट्स), इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट क्सेनिया शूलियाक पाँचवें (22 हिट्स), और भारत की अग्रिमा कंवर 13 हिट्स के साथ छठे स्थान पर रहीं।
रविवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स इवेंट के दो फाइनल्स खेले जाएंगे। महिलाओं का फाइनल्स दोपहर 12:00 बजे और पुरुषों का फाइनल दोपहर 2:00 बजे होगा। क्वालिफिकेशन सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। पिस्टल शूटर भी रविवार सुबह एक्शन में होंगे, जब जूनियर पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल की स्टेज 1 क्वालिफिकेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगी।

वरिष्ठ पत्रकार