- एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन ने उदय भान क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया
- कृष यादव को अर्धशतकीय पारी (68 रन) खेलने के लिए किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया
संवाददाता
नई दिल्ली। 50वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन सीसी ने उदय भान क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हरा दिया। एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन की जीत में अर्धशतकीय पारी (68 रन) खेलने के लिए कृष यादव को किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के आयोजन सचिव विनोद कत्याल और ब्राइट सीसी के सचिव राकेश कौशल द्वारा प्रदान किया गया।
गोस्वामी गणेशदत्त मैमोरियल सोसायटी,नई दिल्ली एवं जी.जी.दत्त क्रिकेट एरिना,दिल्ली द्वारा एसजीटीबी खालसा कॉलेज मैदान पर संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट में सोमवार को एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन के कप्तान अरविंद वर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लिहाजा, उदय भान क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 219 रन बनाए। उदय भान क्रिकेट अकादमी के लिए टॉप स्कोरर यश भाटिया ने 68 गेंदों में 55 रन बनाए। ग्रे सांगवान (38 गेंदों में 32 रन), प्रतीक रमन (22 गेंदों में 23 रन) और तुषार जोशी (25 गेंदों में 23 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं। एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन की तरफ से कप्तान अरविंद वर्मा (3/53) ने तीन और विभव कांडपाल (1/21) व शुभम दुबे (1/21) ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन की टीम35.2 ओवर में सात विकेट खोकर 224 रन बनाकर तीन विकेट से जीत हासिल की। एस.आर.के टेक्नॉलोजी इलेवन के लिए कृष यादव (76 गेंदों में 68 रन), अंजन्य सूर्यवंशी (39 गेंदों में 35 रन), सार्थक रंजन (21 गेंदों में 34 रन) और कौशल सुमन (28 गेंदों में 33 रन नाबाद) ने उपयोगी पालियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उदय भान क्रिकेट अकादमी के अरुण पुंधीर (2/45), प्रिंस राणा (2/45) और भव्य कक्कड़ (2/49) को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर:- उदय भान क्रिकेट अकादमी 40 ओवर में आठ विकेट पर 219 रन (यश भाटिया 55, ग्रे सांगवान 32, प्रतीक रमन 23, तुषार जोशी 23, अरविंद वर्मा 3/53, वैभव कांडपाल 1/21, शुभम दुबे 1/21)। एस.आर.के. टेक्नॉलोजी इलेवन सीसी 35.2 ओवर में सात विकेट पर 224 रन (कृष यादव 68, अंजन्य सूर्यवंशी 35, सार्थक रंजन 34, कौशल सुमन 33 नाबाद, अरुण पुंधीर 2/45, प्रिंस राणा 2/45, भव्य कक्कड़ 2/49)।