- ओडिशा एफसी ने दिल्ली के हॉप्स फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर इंडियन विमेंस लीग 2024-25 में अभियान शुरू किया
संवाददाता
लिंडाकोम सेरटो और जेनिफर येबो के शानदार गोलों की मदद से ओडिशा एफसी ने दिल्ली के हॉप्स फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर इंडियन विमेंस लीग 2024-25 में जीत के साथ अभियान शुरू किया। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने खेल के हर क्षेत्र में होप्स को हैरान परेशान किया लेकिन खाता खोलने के लिए 66वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा।
कश्मीना के नपे-तुले लॉब पर लिंडाकोम ने ओडिशा को बढ़त दिलाई, तो 84वें मिनट में काजोल के लंबे पास पर जेनिफर ने बढ़त को डबल कर दिखाया। पहले हाफ में ओडिशा की अग्रिम पंक्ति ने लगातार धावे बोले लेकिन गोल नहीं निकाल पाया। अंतत: दूसरे हाफ में ओडिशा ने बेहतर रणनीति अपनाकर होप्स को उसके घरेलू मैदान पर आसानी से छकाया।