कबड्डी वर्ल्ड कप : भारतीय धुनों पर खूब झूमे मेहमान खिलाड़ी

  • 2030 के एशियाड और 2032 के ओलम्पिक में शामिल होगा खो खो!
  • उद्घाटन मुकाबला भारत और नेपाल कि पुरुष टीमों के बीच सोमवार सुबह 8:30 बजे खेला जाएगा

राजेंद्र सजवान

पहले खो खो वर्ल्ड कप के उद्घाटन अवसर पर रविवार यहां राजधानी का इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम देसी- विदेशी धुनों पर थिरक उठा। खो खो वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली महिला और पुरुष टीमों का जब परिचय कराया गया तो मेजबान भारतीय खिलाडियों के साथ  24 देशों के खिलाड़ी, कोच और अधिकारी झूम उठे। भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, भूटान, श्रीलंका के साथ  जब घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और तमाम भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों ने ऐसा धमाल मचाया कि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के प्रमुख सुधांशु मित्तल भी खुद को नहीं रोक पाए और जमकर झूमे। इस प्रकार का रंगारंग कार्यक्रम शायद ही पहले कभी देखने सुनने में आया होगा।

मंच पर बैठे मुख्य अतिथि और पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने ‘मीट द टीम्स’ कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया। गोयल खुद भी राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं। भाग लेने वाले तमाम खिलाडियों और टीम प्रबंधन ने अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एमएस त्यागी के प्रयासों को सराहा और हैरानी के साथ कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भारत में कबड्डी को लेकर इस कदर जूनून होगा। भारतीय कबड्डी से जुड़े कई पूर्व खिलाडियों ने हैरानी के साथ कहा कि भारत में कबड्डी का वर्तमान रूप स्वरुप हैरान करने वाला और अविश्वसनीय लगता है, जिसका श्रेय फेडरेशन के प्रयासों को जाता है।

   शानदार उद्घाटन समारोह के दौरान मित्तल ने आह्वान किया कि भारत 2030 के एशियायी खेलों में कबड्डी को शामिल करने का दावा पेश करेगा और दो साल बाद 2032 में कबड्डी को ओलम्पिक खेलों में शामिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। पहले वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच पूल ए में भारत और नेपाल कि पुरुष टीमों के बीच सोमवार सुबह 8:30 बजे खेला जाएगा। भारत के साथ पूल में शामिल अन्य टीमें भूटान, पेरू और ब्राज़ील हैं। पुरुषों की 20 और महिलाओं की 19 टीमें चुनौती पेश करेंगी। महिला वर्ग में भारत के पूल में ईरान, मलेशिया और कोरिया हैं। भारतीय टीमों को खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *