- कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 35 रनों से हराया
- गौरव तोमर को शतकीय पारी (49 गेंदों में 108 रन) खेलने के लिए किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया
संवाददाता
नई दिल्ली। 50वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी ने फ्रेंड्स ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को 35 रनों से हरा दिया। कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी की जीत में शतकीय पारी (49 गेंदों में 108 रन) खेलने के लिए गौरव तोमर को किमती मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया।
गोस्वामी गणेशदत्त मैमोरियल सोसायटी,नई दिल्ली एवं जी.जी.दत्त क्रिकेट एरिना,दिल्ली द्वारा एसजीटीबी खालसा कॉलेज मैदान पर आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट में शनिवार को फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के कप्तान एहसास अरोड़ा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लिहाजा, कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में चार विकेट खोकर 288 रन बनाए। कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी के लिए गौरव तोमर ने 49 गेंदों में 21 चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 108 रन बनाए। शिवम शर्मा (52 गेंदों में 71 रन) और रितुराज शर्मा (22 गेंदों में 60 रन नाबाद) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित बिष्ट (2/45) ने दो और प्रिंस मेहरा (1/41) व करन तेवतिया (1/77) ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 254 रन बना पाई। फ्रेंड्स क्रिकेट सीसी के लिए प्रिंस मेहरा (27 गेंदों में 62 रन नाबाद), यशवर्धन (32 गेंदों में 57 रन नाबाद) और धन्य नाकारा (40 गेंदों में 53 रन नाबाद) ने अर्धशतक लगाए लेकिन उनकी पारियां व्यर्थ गईं, क्योंकि उनकी टीम को 35 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी के लिए लखन सिंह (1/14), सुनील चौधरी (1/31), विशाल चौधरी (1/38) और प्रशांत चौधरी (1/52) को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर:- कारपेडियम इंडिया क्रिकेट अकादमी 25 ओवर में चार विकेट पर 288 रन (गौरव तोमर 108, शिवम शर्मा 71, रितुराज शर्मा 60 नाबाद, अंकित बिष्ट 2/45, प्रिंस मेहरा 1/41, करन तेवतिया 1/77)। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 25 ओवर में पांच विकेट पर 254 रन (प्रिंस मेहरा 62 नाबाद, यशवर्धन 57 नाबाद, धन्य नाकारा 53, लखन सिंह 1/14, सुनील चौधरी 1/31, विशाल चौधरी 1/38, प्रशांत चौधरी 1/52)।