कृष यादव के शतक से एयरलाइनर अकादमी 35वें संदीप सूरी क्रिकेट कप के फाइनल में

  • एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में उदयभान क्रिकेट अकादमी को 147 रनों से हराया
  • खिताबी मुकाबले में उनका मुकाबला मंगलवार को एनी स्पोर्ट्स के साथ होगा

संवाददाता

मैन ऑफ द मैच विकेटकीपर-बेस्टमैन कृष यादव के धुआंधार शतक (109 रन, 76 बॉल, 7X4, 7X6), वत्साल 71, अंकित डबास 4/44, के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी ने सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल में उदयभान क्रिकेट अकादमी को 147 रनों से हराकर 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में उनका मुकाबला मंगलवार को एनी स्पोर्ट्स के साथ होगा।

  पराजित टीम की ओर से आमिर खान ने शानदार 78 रनों की पारी खेली और यश पालीवाल ने 3 विकेट 78  रन, मनन भरद्वाज 3/84  देकर लिये। आज का मैन ऑफ द मैच कृष यादव और फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड आमिर खान को डॉक्टर अजय कुमार ने दिया।

   संक्षिप्त स्कोर:- एयरलाइनर अकादमी 40 ओवर में नौ विकेट पर 383 रन (ओवर कृष यादव 109, वत्साल 71,  यश पालीवाल 3/78, मनन भरद्वाज 3/84) । उदयभान अकादमी 30 ओवर में 236 रन पर ऑल आउट (आमिर खान 78, अंकित डबास 4/44)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *