केशव दलाल के शतक से मद्रास सी सी 49वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में जीता

  • मद्रास क्रिकेट क्लब ने एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी को 83 रनों से हरा दिया
  • केशव दलाल (107 गेंदों में 4×21, 6×7, 168 रन) को मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के सहायक सचिव कार्तिक शर्मा ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। केशव दलाल के शतक की बदौलत मद्रास क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (रजि.) में जीत हासिल की। गुरुवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में मद्रास क्रिकेट क्लब ने एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी को 83 रनों से हरा दिया। मद्रास क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज केशव दलाल (107 गेंदों में 4×21, 6×7, 168 रन) को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड टूर्नामेंट के सहायक सचिव कार्तिक शर्मा ने प्रदान किया।  

  गुरुवार को सेंट स्टीफन कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी के कप्तान बुग्गा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लिहाजा, मद्रास क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 37.4 ओवर में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मद्रास सीसी की पारी बेहद खराब रही, क्योंकि उसने अपने दोनों ओपनरों के विकेट महज चार रन पर गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद केशव दलाल (107 गेंदों में 4×21, 6×7, 168 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ आर्यन दलाल (53 गेंदों में 39) की दहाई का आंकड़ा छू पाए। एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी के लिए सुमित सिंह (2/27), विवेक (2/27), यथार्थ सिंह (2/30) और कुमार कार्तिकेय (2/45) ने दो-दो विकेट लेकर मद्रास सीसी की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

  जवाब में एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी की पारी भी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 28.5 ओवर में 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच 83 रनों से हार गई। एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी की ओर से आर्यन जुयाल (38 गेंदों में 47), यथार्थ (43 गेंदों में 39) और हितेन दलाल (18 गेंदों में 28) ने टीम की पारी संभालने कोशिश की लेकिन मद्रास क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों आत्रे त्रिपाठी (3/26), केशव दुआ (3/40), ऋषब बंसल (2/27), वासु वत्स (2/53) ने टीम के अन्य बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया।

   संक्षिप्त स्कोर – मद्रास क्रिकेट क्लब 37.4 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट (केशव दलाल 168, आर्यन दलाल 39, सुमित सिंह 2/27, विवेक 2/27, यथार्थ सिंह 2/30, कुमार कार्तिकेय 2/45)। एल बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी 28.5 ओवर में 164 रन बनाकर ऑलआउट (आर्यन जुयाल 47, यथार्थ 39, हितेन दलाल 28, आत्रे त्रिपाठी 3/26, केशव दुआ 3/40, ऋषब बंसल 2/27, वासु वत्स 2/53)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *