कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो कप के लिए भिड़ेंगे भारत-अर्जेंटीना
- कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस और भारतीय पोलो संघ (आईपीए) 25 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली स्थित जयपुर पोलो ग्राउंड में कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो कप मुकाबले का आयोजन करेंगे
- बुधवार को दिल्ली छावनी स्थित आर्मी इक्वेस्ट्रियन सेंटर में हुए संवाददाता सम्मेलन में ट्रॉफी का अनावरण किया गया और टीम इंडिया व टीम अर्जेंटीना की आधिकारिक प्रस्तुति की गई
संवाददाता
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, 2025: “भारतीय पोलो टीम आगामी शनिवार को दुनिया की नंबर एक टीम अर्जेंटीना का सामना करने के लिए तैयार है”, मेजबान टीम के कप्तान सिमरन शेरगिल ने यह उम्मीद जताई। कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस और भारतीय पोलो संघ (आईपीए) 25 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली स्थित जयपुर पोलो ग्राउंड में कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो कप के लिए भारत और अर्जेंटीना के बीच मुकाबले का आयोजन करेंगे, जिसके लिए बुधवार को दिल्ली छावनी स्थित आर्मी इक्वेस्ट्रियन सेंटर में हुए संवाददाता सम्मेलन में ट्रॉफी का अनावरण किया गया और टीम इंडिया और टीम अर्जेंटीना की आधिकारिक प्रस्तुति भी की गई।
अर्जुन अवार्डी सिमरन शेरगिल ने कहा, “अर्जेंटीना के खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं। एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमारे लिए एक अच्छा अवसर है और हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि 25 तारीख को एक कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। हम पूरी ऊर्जा के साथ खेलेंगे।” वहीं, जुआन ऑगस्टिन गार्सिया ग्रॉसी (कप्तान) ने आगामी मुकाबले के बारे में कहा, “यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए मुश्किल होने जा रहा है। भारत के पास एक अच्छी टीम है, लिहाजा यह कड़ा मैच होगा। क्योंकि हम यहां आकर इन भारतीय खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलते रहे हैं। हम उन्हें बहुत अच्छे जानते हैं और वे भी हमसे वाकिफ हैं। जहां तक जयपुर पोलो ग्राउंड का सवाल है तो मैं उससे वाकिफ हूं क्योंकि वहां खेला हूं। जब मैं पिछले साल आया था, तो उस समय की तुलना में यह मैदान पहले से अब काफी अच्छा हो चुका है।”
दोपहर का मुख्य आकर्षण शानदार कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो कप ट्रॉफी का अनावरण था, जो प्रतिस्पर्धा के मूल सार, भारत और अर्जेंटीना के बीच संयुक्त विरासत और सौहार्द का प्रतीक है, ये दोनों देश राजाओं के खेल के प्रति प्रेम को साझा करते हैं और उससे जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि, गणमान्य व्यक्ति और चौथे स्तंभ के सदस्य पोलो कैलेंडर के सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित खेलों में से एक के आधिकारिक शुभारंभ के साक्षी बनने के लिए एकत्र हुए थे।
दुनिया की दो शीर्ष पोलो टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद जगी। विश्व की शीर्ष छह टीमों में शामिल इंडिया की कमान सिमरन शेरगिल संभाल रहे और शमशीर अली, सवाई पद्मनाभ सिंह व सिद्धांत शर्मा उनके साथ होंगे। जयपुर पोलो मैदान पर उनका सामना टीम अर्जेंटीना से होगा, जिसमें जुआन ऑगस्टिन गार्सिया ग्रॉसी (कप्तान), सल्वाडोर जौरेचे, मटियास बॉतिस्ता एस्पासंडिन और निकोलस जॉर्ज कॉर्टी मदेरणा शामिल हैं। सामूहिक रूप से, दोनों टीमें रणनीति, ताकत और घुड़सवारी की विशेषता वाले एक शानदार मुकाबले के लिए तैयार हैं।
कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कमलेश शर्मा, आईपीए के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) राजिंदर दीवान और आईपीए के सचिव कर्नल वीएस कहलों ने दोनों टीमों के सदस्यों के साथ मंच साझा किया, जिसमें भारतीय खेल पोलो व कोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप के लिए आगामी मैच पर प्रकाश डाला गया और साथ ही बताया गया कि कैसे इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन वैश्विक पोलो सर्किट में भारत की उपस्थिति को मजबूत करते हैं।
कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस के सीईओ और प्रबंध निदेशक कमलेश शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा, “हमारा उद्देश्य पोलो को ज्यादा विजिबल बनाना है यानि इस खेल को ज्यादा से ज्यादा भारतीय देखें और फोलो करें। कॉर्पोरेट जगत को इस उद्देश्य के साथ आगे आना चाहिए। बतौर, कॉर्पोरेट हम यानी कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस इस भारतीय खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए आगे आए हैं। इसलिए कोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप का आयोजन कर रहे हैं। मैं अपने कॉरपोरेट के साथियों से गुजारिश करूंगा कि वे विदेशी खेल क्रिकेट की बजाय भारतीय खेल पोलो को आगे बढ़ाएं। लिहाजा, हम सबको बढ़-चढ़कर आगे बढ़ाना है।”
- कॉग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप 2025 के लिए दोनों टीमों इस प्रकार हैं:–
भारत: सिमरन शेरगिल (कप्तान), शमशीर अली, सवाई पद्मनाभ सिंह और सिद्धांत शर्मा अर्जेंटीना: जुआन ऑगस्टिन गार्सिया ग्रॉसी (कप्तान), सल्वाडोर जौरेचे, मटियास बॉतिस्ता एस्पासंडिन और निकोलस जॉर्ज कॉर्टी मदेरणा

वरिष्ठ पत्रकार