खाद्य निगम और कस्टम ने खेला गोलरहित ड्रा

  • दोनों ही टीमें डीएसए सांस्थानिक लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

संवाददाता

भारतीय खाद्य निगम और कस्टम एक्साइज  की टीमें डीएसए सांस्थानिक लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में दोनों टीमों ने गोलरहित ड्रा खेल कर अंक बांटे। बीते कल के बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी टीमों ने बराबर की टक्कर के मुकाबले में लगभग आधा दर्जन गोल जमाने के मौके गंवाए।

 

  कस्टम एक्साइज के स्टार स्ट्राइकर महिप अधिकारी  की फॉर्म आज नजर नहीं आई। उसके कई निशाने लक्ष्य से दूर रहे तो खाद्य निगम के पीयूष भंडारी और आशु थपलियाल आसान मौके चूके। लेकिन दोनों टीमों ने दर्शनीय  प्रदर्शन किया। खाद्य निगम के गोलकीपर सचिन झा ने कई बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम को बचा लिया। ग्रुप डी में सात-सात अंक जुटा कर दोनों टीमें अंतिम आठ में पहुंच गई हैं।

 

  ग्रुप डी की फिसड्डी टीमों इंद्रप्रस्थ गैस और एयर पोर्ट अथॉरिटी ने तीन मैचों में क्रमशः 15 और 32 गोल खाकर अपना अभियान समाप्त किया। अंतिम मुकाबले में एयर पोर्ट अथॉरिटी ने वाक ओवर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *