खालसा एलुमनी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी में जीते

  • सेमीफाइनल में एसजीटीबी खालसा कॉलेज का सामना एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी से होगा और श्याम लाल कॉलेज की भिड़ंत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज से होगी
  • पुरुष हॉकी के अंतिम लीग मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी ने हंसराज कॉलेज को 2-1 से हराया
  • महिला वर्ग के राउंड रोबिन लीग मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने भारती कॉलेज को 4-0 से हराया
  • महिला बास्केटबॉल के सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज का गार्गी कॉलेज से और लेडी श्रीराम कॉलेज का श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से मुकाबला होगा
  • पुरुष बास्केबॉल में खालसा कॉलेज और हंसराज कॉलेज सेमीफाइनल में भिड़ेंगे जबकि खालसा कॉलेज एलुमनी का सामना किरोड़ी मल कॉलेज से होगा

संवाददाता

नई दिल्ली। पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी और बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। हॉकी के पुरुष वर्ग के अंतिम चार दौर के मुकाबलों में एसजीटीबी खालसा कॉलेज का सामना एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी से होगा जबकि श्याम लाल कॉलेज की भिड़ंत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज से होगी। 

   हॉकी में पुरुष वर्ग के अंतिम लीग मैच में  एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी ने हंसराज कॉलेज को 2-1 से हराया। खालसा कॉलेज एलुमनी की जीत में सूरज ने दोगा गोल दागे जबकि हंसराज कॉलेज की तरफ से एकमात्र गोल सागर ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हंसराज कॉलेज के खिलाड़ी सागर को प्रदान किया गया। महिला वर्ग के राउंड रोबिन लीग मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने भारती कॉलेज को 4-0 से हराया। श्रुति, मनीषा, सोनिया और अंजलि ने एक-एक गोल किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड विजयी टीम श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की अंशु को मिला।

   बास्केटबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में रामजस कॉलेज का मुकाबला गार्गी कॉलेज के साथ होगा जबकि लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बीच भिड़ंत होगी। पुरुष वर्ग में एसजीटीबी खालसा कॉलेज और हंसराज कॉलेज सेमीफाइनल में भिड़ेंगे जबकि एसजीटीबी खालसा कॉलेज एलुमनी का सामना किरोड़ी मल कॉलेज से होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *