गढ़वाल यूनाइटेड ने रेंजर्स को रौंदा, फ्रंटियर की आसान जीत

  • डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड ने भारतीय वायुसेना पालम को 2-0 से परास्त किया
  • दिल्ली महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 10-0 से रौंदा
  • ए डिवीजन में रॉयल एफसी ने इमी एफसी को गोलरहित (0-0) बराबरी पर रोका जबकि फ्रंटियर एफसी ने बंगा दर्शन को 4-1 से हराया

संवाददाता

डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम पर खेली जा रही डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड ने भारतीय वायुसेना पालम को अरुण नागियल और वेटरन अजय बिष्ट के गोलों से 2-0 से परास्त कर अपना अभियान शुरू किया। सीनियर डिवीजन में गढ़वाल डायमंड को वायुसेना के विरुद्ध कड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन वायुसेना को किसी अच्छे निशानेबाज की कमी खली।

उधर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेली जा रही दिल्ली महिला प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में गढ़वाल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका पाल की हैट्रिक से रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 10-0 से रौंद डाला। फ्रेग रेंसी, श्रुति कुमारी, एल किम ने दो-दो और सन फ़िदा ने एक गोल दागा। गढ़वाल यूनाइटेड की मंजी हुई खिलाड़ियों ने प्रतिद्वन्दवी को जमने का जरा भी मौका नहीं दिया और मनचाहे अंदाज में गोल जमाए। उनके लगभग आधा दर्जन गलत निशाने भी लगे, वर्ना जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था। ए डिवीजन में फ्रंटियर मैच दर मैच बेहतर कर रही है।

ए डिवीज़न मैचों में रॉयल फुटबॉल क्लब ने इमी एफसी को गोल शून्य (0-0) बराबरी पर रोका तो फ्रंटियर फुटबॉल क्लब ने एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए बंगा दर्शन को 4-1 से हराया। फ्रंटियर के लिए सनी दहिया ने दो, सुमित कांडपाल और क्रिश ने एक-एक गोल जमाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *