- मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज ने दिल्ली एफसी को 2-0 से हराया
- सुदेवा एफसी ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 5-0 से रौंदा
संवाददाता
मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज और सुदेवा एफसी ने ने अपने मुकाबले जीत कर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में खिताब की होड़ में खुद को बनाए रखा है। मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज ने दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर न सिर्फ पहले लेग की हार का हिसाब चुकता किया, लगातार दूसरा डीपीएल खिताब जीतने की दिशा में मजबूत कदम भी बढ़ाया। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक और उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने प्लेयर ऑफ द मैच भारत मेहरा और मनभाकुपार मलंगीयांग के गोलों से डीएफसी की उम्मीद पर पानी फेर दिया।
दिन के पहले मैच में सुदेवा एफसी ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 5-0 से परास्त कर खिताबी जीत की उम्मीद बनाए रखी है। विजेता के लिए चुनगखाम और लाइशरम राहुल मेतई ने दो-दो गोल किए। एक गोल सिनाम माइकल सिंह ने किया। आज के नतीजों से गढ़वाल हीरोज ने बीस मैचों में 41, दिल्ली एफसी ने 38 और सुदेवा ने 19 मैचों में 36 अंक जुटा लिए हैं। नेशनल ने 22 मैचों में 28 अंक के साथ अपना लीग अभियान समाप्त किया है।
गढ़वाल और डीएफसी के बीच खेला गया मैच रोमांचक और रफ-टफ रहा। पहले हाफ में डीएफसी ने दबदबा बनाया और गोल करने के तीन आसान मौकों पर गलत निशाने लगाए। गढ़वाल ने डीएफसी के स्टार स्ट्राइकर जैकब वनलाल पुईया को जरा भी आजादी नहीं लेने दी। जैकब को कुछ एक अवसरों पर चोट भी लगी और दूसरे हाफ में मैदान छोड़ना पड़ा। इसके साथ ही गढ़वाल ने आक्रमक रुख अपना लिया और लगातार दबाव बनाकर अंतिम पांच मिनट दो दर्शनीय गोल जमा कर पिछली हार का हिसाब चुकता कर दिया। 87वें मिनट में भारत ने चकमा देती फ्री-किक पर टीम का खाता खोल दिया तो दो मिनट बाद मनभाकुपार ने शानदार गोल जमाकर गढ़वाल की जीत पर मुहर लगा दी।