गिफ्टी के गोल ने तोड़ी हॉप्स की ‘होप’

  • नीता फुटबॉल अकादमी की जीत में घाना की गिफ्टी अचीम्पोग ने मैच का एकमात्र गोल किया

संवाददाता

उड़ीसा की नीता फुटबॉल अकादमी ने घाना की गिफ्टी अचीम्पोग के शानदार गोल से मेजबान दिल्ली के हॉप्स फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर इंडियन विमेंस लीग में अभियान शुरू किया। हल्की बूंदाबन्दी और ठन्डे मौसम के बीच राजधानी दिल्ली में स्थित डॉ. बीआर  अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों को जमने में समय लगा। उतार- चढ़ाव से भरपूर रहे इस मुकाबले के 80वें मिनट में एकमात्र गोल देखने को मिला।

हालांकि इस दौरान उड़िया टीम ने कुछ बेहतर मौके जुटाए और गंवाए। खासकर, गिफ्टी ने कई बार हॉप्स की रक्षापंक्ति को भेदा लेकिन मौकों का फायदा नहीं उठा पाई। मेजबान टीम की गोलकीपर सस्मिता परीदा ने भी कई अच्छे बचाव किए। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कमला देवी की कोशिश पर भी हॉप्स की रक्षापंक्ति अडिग रही। जबामेटी के एक दमदार शॉट पर हॉप्स की गोली बचाव दर्शनीय था। अंतिम दस मिनट में विजेता टीम की अग्रिम पंक्ति ने लगातार हमले बोल कर हॉप्स को रक्षात्मक खेलने के लिए विवश किया लेकिन गोली नीता ने कई सुन्दर बचाव किए l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *