चौथा दिन: मुन भाकर ने रचा इतिहास

  • मनु भाकर एक ओलम्पिक में दो पदक (दोनों ब्रॉन्ज) जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं
  • उन्होंने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में दक्षिण कोरियाई टीम ओह ये जिन और ली वोन्हो को 16-10 अंकों से हराया
  • मनु ने रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना पहला ओलम्पिक कांसा जीता था

संवाददाता

मनु भाकर ने पेरिस ओलम्पिक गेम्स 2024 में भारत की झोली में दूसरा कांसा डाल दिया है और इसके साथ ही यह प्रतिभाशाली शूटर एक ओलम्पिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। महाकुंभ के चौथे दिन मंगलवार को मनु ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। शैटॉरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में यह मनु का दूसरा कांस्य पदक है, उन्होंने रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यह कारनामा किया था। ॉ

   शैटॉरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में मनु और सरबजोत की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले के लिए दक्षिण कोरियाई टीम ओह ये जिन और ली वोन्हो के खिलाफ उतरी, जिसमें भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया को 10 के मुकाबले 16 अंको से हरा दिया। इससे पहले सोमवार को भारतीय जोड़ी ने तीन सीरीज में 580 अंक अर्जित करके तीसरा स्थान हासिल किया और क्वालीफिकेशन राउंड में दक्षिण कोरियाई टीम ओह ये जिन और ली वोन्हो से आगे रही।

   उधर, मनु के दोहरे ब्रॉन्ज की बदौलत भारत ने पेरिस ओलम्पिक गेम्स की पदक तालिका में चौथे दिन भारत संयुक्त 25वें स्थान पर है। खबर लिखे जाने तक जापान तीसरे स्थान से टॉप पर आ गया। उसके खाते में छह स्वर्ण, दो रजत व चार कांस्य हैं। फ्रांस पांच स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है। चीन तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जो पांच स्वर्ण, पांच रजत और दो रजत झटक चुका है।

आयरलैंड को हराकर भारतीय हॉकी टीम पूल बी में शीर्ष पर

  यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में खेली जा रही हॉकी स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम ने आज पूल बी में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गौल की बदौलत भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई और फिर 19वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके जीत तय की। इस जीत से भारत पूल बी के शीर्ष पर पहुंच गया है और उसने अपनी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखा।

बलराज पंवार की किश्ती क्वार्टर फाइनल में थमी

   रोइंग की पुरुष सिंगल स्कल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल दौर में में भारत के बलराज पंवार चुनौती समाप्त हो गई है। वह क्वार्टर फाइनल की चौथी रेस में 7 मिनट 5.10 सेकेंड समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने के बाद रेलिगेशन राउंड में शिरकत करेंगे। इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने रेपचेज राउंड 2 में 15 सौ मीटर की दूरी को 7 मिनट 12.41 सेकेंड समय में पूरा किया और दूसरे स्थान पर रहे।

महिला तीरंदाज भजन कौर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची

   महिला तीरंदाजी में भजन कौर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 मुकाबले में पोलैंड की विओलेटा मायजोर को 6-0 से हराया। वह अगले दौर में इंडोनेशिया की डिआनांडा चौरनिसा से खेलेंगी। इससे पहले भजन ने अपने पिछले मुकाबले में इंडोनेशिया की सिफा नुराफिफाह कमाल को 7-3 से शिकस्त दी थी।

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ग्रुप के शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची  

   बैडमिंटन की पुरुष युगल स्पर्धा में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सात्विकसाईराज व चिराग ने इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दिएंटो को सीधे गेमों में 21-13, 21-13 से हराया। इस जीत के साथ ही दुनिया की नंबर तीन जोड़ी लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप सी के शीर्ष पर रही। भारतीय जोड़ी ने पहले दिन मेजबान देश फ्रांस की जोड़ी लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-17, 21-14 से पराजित किया।

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल और जैस्मीन लाम्बोरिआ की चुनौती टूटी

   भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल और जैस्मीन लाम्बोरिआ की चुनौती टूट गई है। राउंड ऑफ 32 में बाई पाने वाले अमित को पुरुष कैटेगरी के 51 किलो भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा ने 4-1 से पराजित किया। वहीं, महिला कैटेगरी के 57 किलो भार वर्ग में जैस्मीन को राउंड ऑफ 32 बाउट में फिलिपींस की नेस्थी एल्काडे पेटेसिओ के हाथों 0-5 से हार का मुंह देखना पड़ा।

मणिका प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टेटे खिलाड़ी बनी

   टेबल टेनिस में मणिका बत्रा ने महिला एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेटे खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सोमवार देर रात को साउथ पेरिस ऐरिना में खेले गए राउंड ऑफ 32 मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 18 व भारतीय मूल की फ्रेंच खिलाड़ी परिधि पावड़े को 4-0 (11-9, 11-6, 11-9, 11-7) से पराजित किया। अब मणिका का सामना हांगकांग चीन की झू चेंगझू और आठवीं वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी मिउ हिरानो के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। इससे पहले राउंड ऑफ 64 मुकाबले में मणिका ने ग्रेट ब्रिटेन की एना हर्सी को 4-1 (11-8, 12-10, 11-9, 9-11, 11-5) से परास्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *