October 17, 2025

sajwansports

sajwansports पर पड़े latest sports news, India vs England test series news, local sports and special featured clean bold article.

छठा देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग 26 अक्टूबर से

  • टूर्नामेंट के छठे संस्करण में शिरकत करेंगी उत्तराखंड मूल खिलाड़ियों की 64 टीमें और 960 खिलाड़ी
  • उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल से 15 टीमें भाग लेंगी
  • महाकौथिग का उद्घाटन समारोह रविवार 26 अक्टूबर-2025 से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर- 21 में आयोजित किया जाएगा
  • फाइनल 14 दिसम्बर को पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया ओखला में खेला जाएगा

संवाददाता

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर 2025: छठे टी-20 देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग में 64 टीमें और उत्तराखंड मूल खिलाड़ियों के 960 खिलाड़ी शिकरत करेंगे, जिनमें से 15 टीमें उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल से होंगी। इस महाकौथिग का उद्घाटन समारोह रविवार 26 अक्टूबर-2025 से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर- 21 में आयोजित किया जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 14 दिसम्बर को पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया ओखला में खेला जाएगा।

   शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 960 खिलाड़ी ड्रेस कोड के साथ उतरेंगे, जो कि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। आयोजन समिति को गढ़वाल हितैषिणी सभा, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, लोर हर्बल बोस्केज व डेनिश पेटीसरी  जैसी संस्थाएं बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही हैं। 

   टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1,21,000 को नकद इनामी राशि प्रदान की जाएगी, जिसे लोर हर्बल बोस्केज और डेनिश पेटीसरी (मुकेश खंतवाल) द्वारा प्रायोजित किया गया है। उप-विजेता को 75,000 हजार का पुरस्कार मिलेगा, जो कि गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा प्रदान किया जाएगा। विजेता व उप-विजेता ट्रॉफी (51,000) के लिए माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर राणा सहयोग कर रहे हैं।

   वहीं, गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष व समाजसेवी सूरत सिंह बिष्ट ने मैन ऑफ द मैच की सभी ट्रॉफियां  (50,000) देने की घोषणा की हैं। आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दरवान सिंह रावत ने बताया कि उद्घाटन व समापन समारोह में समाजसेवी आनन्द सिंह रावत द्वारा मौजूद रहने वाले  सभी खिलाड़ियो, क्रिकेट प्रेमियो व अतिथियों के भोजन  की व्यवस्था करगे।

   ‘खेलो उत्तराखण्ड, बढ़ो उत्तराखण्ड, जीतो उत्तराखण्ड’ के उदघोष के साथ 14 दिसम्बर को आयोजको ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया ओखला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह आयोजित किए जाने की घोषणा की। 

  शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव पवन मैठानी, सांस्कृतिक सचिव वीरेंद्र सिंह नेगी के साथ महावीर सिंह राणा, देवेन्द्र रावत, मुकेश खंतवाल, फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी, कार्यकारिणी प्रमुख एडवोकेट जे.एस. रावत, दरवान रावत, मनवर सिंह असवाल, वीरेंद्र बिष्ट, अनिल सिंह रौथाण, अभिषेक चौधरी व क्रिकेट कोच कमल बागड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *