उत्तर प्रदेश अंडर- 16 कप्तान आराध्या यादव (86)), तुषाया नमन ((5/17)) व कीर्ति वर्धन (51) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी एन एम अकादमी (278/6)) ने उदय गुप्ते अकादमी(182/10) को आसान मुकाबले में 96 रनों से हरा कर टर्फ यूथ कप अंडर – 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
आराध्या यादव को यस जी मैन ऑफ द मैच जबकि कवर बिंद्रा को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टी एन एम की टीम ने निर्धारित 40ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए जिसमें आराध्या यादव (86) कीर्ति वर्धन (51) ने रन बनाए।
उदय गुप्ते अकादमी के लिए मानव अरोड़ा और राघव सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जबाब में उदय गुप्ते अकादमी की टीम कवर बिंद्रा (50) और कनव गम्भीर (33) के वाबजूद 39.4 ओवर में 182 रनों पर सिमट गयी। टी एन एम तुषाया नमन (5/17) और अशर रिजवी (2/41) कामयाब गेंदबाज रहे।