टर्फ यूथ कप – अमन खत्री (36 और 1/19) और लोकेश शर्मा (59) के शानदार खेल की बदौलत जे पी एल अकादमी (138/8) ने रण स्टार क्लब (130/10) को रोमांचक मैच मे 8 रनों से वाई यस स्पोर्ट्स वार टी – 20 क्रिकेट में हराया।
पहले खेलते हुए जे पी एल की टीम ने लोकेश (59) और अमन खत्री (36) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। रण स्टार की तरफ से कार्तिक, तेजस और रेवानत ने दो – दो विकेट झटके। जवाब में रण स्टार की टीम 130 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें अभिषेक गोस्वामी ने (30) और पुनीत बिष्ट (25) ने रन बनाए जे पी एल के लिए राहुल ने दो और अमन खत्री ने एक विकेट लिया।