- पुरुष वर्ग के फाइनल में होशियारपुर क्लब को 2-1 से हराकर मास्टर्स ग्रुप की चैंपियनशिप जीत ली
- मास्टर्स महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई और अंडर-21 बॉयज ग्रुप में घुम्मनहेड़ा राइजर चैम्पियन बने
संवाददाता
नई दिल्ली। टाइगर क्लब ने छठी नेशनल हॉकी प्रीमियर लीग 2024 के मास्टर्स पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है। टाइगर क्लब ने फाइनल मुकाबले में होशियारपुर क्लब को 2-1 से हराकर मास्टर्स ग्रुप का खिताब अपने नाम किया।
मास्टर्स महिला ग्रुप के फाइनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने श्री द्वारका बाल बालिका विद्यालय को 1-0 हराकर मास्टर्स महिला ग्रुप की चैंपियनशिप अपने नाम की। अंडर-21 बॉयज ग्रुप के फाइनल में घुम्मनहेड़ा राइजर ने श्याम लाल कॉलेज को 3-2 से हराकर खिताब जीता।