डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग: एफसीआई उत्तर क्षेत्र सेमीफाइनल में

  • भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की दो टीमों के बीच भिड़ंत में उत्तर क्षेत्र ने हेड क्वार्टर को 2-0 से हराया

संवाददाता

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) उत्तर क्षेत्र और एफसीआई मुख्यालय की टीमों का जब कभी आमना- सामना होता है, खेल का स्तर और खिलाड़ियों के बीच की टक्कर देखने लायक होती है। राजधानी नई दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग के एक मैच में दोनों टीमों का खेल अपेक्षा के अनुरूप रहा। हालांकि उत्तर क्षेत्र के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा और देर से ही सही दो मिनट में दो शानदार गोल जमाने में सफल  हुए और सेमीफाइनल में पहुंच गए।

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय त्रिलोक बिष्ट और ललित रावत ने परस्पर तालमेल से  55वें एवम् 57वें मिनट में एक-एक शानदार गोल जमाए। गोल के कुछ और मूव भी बने लेकिन युवा फॉरवर्ड पियूष भंडारी दो आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाया। इसमें कोई शक नहीं कि दो विभागीय टीमों के बीच उच्च स्तरीय खेल देखने को मिला लेकिन तेज हवा और ऊबड़-खाबड़ मैदान ने दोनों टीमों के खेल को बुरी तरह प्रभावित किया। कोच और सीनियर खिलाड़ी रवि राणा के मार्गदर्शन में उतर क्षेत्र के बड़ी उम्र के खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह दबदबा बनाया और हेड क्वाटर्स के युवा खिलाड़ी देखते रह गए।

पराजित टीम कोच संजय ने प्रयोग तो किए लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा। उत्तर क्षेत्र के लिए जोगिंदर रावत, त्रिलोक, ललित, आशुतोष थपलियाल, भूपिंदर रावत और हॉकी-फुटबॉल से जुड़े अमर सिंह नेगी ने सूझ-बूझ वाला खेल दिखाया और उत्तर क्षेत्र के युवा स्ट्राइकर हितिक वालिया और मोनू चौधरी को जरा भी आजादी नहीं लेने दी। दोनों टीमों को अभी युवा खिलाड़ियों से सजी उत्तर रेलवे से खेलना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *