- फ्रंटियर फुटबॉल क्लब ने विक्ट्री एफसी को 9-0 से रौंदा
- पश्चिम हीरोज ने शक्ति एफसी को 1-0 से परास्त किया
संवाददाता
जाहान शापूरजी की तिकड़ी सहित चार गोलों की मदद से फ्रंटियर फुटबॉल क्लब ने विक्ट्री एफसी को 9-0 से हराकर डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में दूसरी जीत दर्ज की। फ्रंटियर ने विक्ट्री पर जीत के साथ तीन मैचों में सात अंक बना लिए हैं और पश्चिम हीरोज ने शक्ति पर पहली जीत दर्ज कर तीन अंकों से खाता खोला।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में फ्रंटियर ने स्कूली खिलाड़ियों से सजी विक्ट्री को शुरू से ही दबाव में रखा। सनी दहिया ने दो, भूपेंद्र, शोभित भंडारी और अक्षत तनेजा ने एक-एक गोल जमाए। दिन के पहले मुकाबले में पश्चिम हीरोज ने शक्ति एफसी को संजीत के एकमात्र गोल से 1-0 से परास्त कर दिया।
- डीएसए महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड ने जुटाए पूरे तीन अंक
सुबह के सत्र में खेले गए रोमांचक मुकाबले में किम के शानदार गोल की मदद से गढ़वाल यूनाइटेड ने हॉप्स एफसी को हरा कर डीएसए महिला प्रीमियर लीग में पूरे तीन अंक अर्जित किए। महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड और दिल्ली यूनाइटेड लगातार चार चार मैच जीत कर टॉप पर हैं।