- गुडविल फुटबॉल क्लब को बंगा दर्शन के हाथों 1-3 की हार मिली
- हॉप्स एफसी ने यंगस्टर्स को 7-2 से करारी शिकस्त दी
संवाददाता
डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पराजित होने वाली टीमों में गुडविल फुटबॉल क्लब भी शामिल है। खिलाड़ियों की कमी और खासकर नियमित गोलकीपर की गैर-मौजूदगी में उसे बंगा दर्शन के हाथों 1-3 की हार का मुंह देखना पड़ा। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम खेले गए इस मुकाबले में बंगा दर्शन की जीत में हिमांशु पूनिया ने दो गोल जमाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बंगा दर्शन के एक अन्य गोल कुशाग्र रस्तोगी ने किया। गुडविल का सांत्वना गोल यश तोमर ने 35 गज की दूरी से दनदनाते शॉट पर किया। बंगा दर्शन सुपर सिक्स में पहुंच गई है।
गुडविल किसी मैच में सर्वाधिक 15 गोल गटकने वाली टीम है। उसे ड्रीम टीम ने नंबर एक गोलकीपर की अनुपस्थिति में पीटा था। लेकिन बंगा दर्शन के विरुद्ध पराजित टीम ने हथियार कदापि नहीं डाले। दूसरे हाफ में बंगा दर्शन के बड़ी उम्र के खिलाड़ी गुडविल के युवा खिलाड़ियों को बमुश्किल ही रोक पाए। खासकर रोशन, मोहम्मद जुल्किफ, यश तोमर और मोहम्मद अयमान बिन का प्रदर्शन दर्शनीय रहा। लेकिन एक बार फिर प्रमुख खिलाड़ियों के नहीं खेलने का खामियाजा भरना पड़ा।
एक अन्य मुकाबले में हॉप्स एफसी ने यंगस्टर्स को 7-2 से करारी शिकस्त देकर सुपर सिक्स का अपना दावा मजबूत किया। विजेता के लिए आयुष बिष्ट (2), निखिल, इल्यूड, लालनुपुईय, बीराचंद्र और विश्वजीत ने गोल जमाए। यंगस्टर्स के गोल जतिन और कुशाग्र ने किए। हॉप्स एफसी और यंगस्टर्स के बीच खेले गए मैच में विजेता टीम ने अधिकतर समय दबदबा बनाया और नियमित अंतराल में गोल जमाए। यंगस्टर्स ने पहले हाफ में बराबर की टक्कर जरूर दी लेकिन दूसरे हाफ में उसने पांच गोल गटक कर आगे की अपनी राह मुश्किल कर दी।