- गढ़वाल हीरोज ने रोमांचक मुकाबले में पहले संस्करण के विजेता वाटिका एफसी को 2-1 से हराया
- सुदेवा एफसी ने लीग की सबसे कमजोर टीम यूनाइटेड भारत को 6-0 से रौंद डाला
संवाददाता
मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी ने डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में अपने-अपने मैच जीतकर पूरे तीन अंक अर्जित किए। गढ़वाल हीरोज एफसी ने रोमांचक मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पहले संस्करण के विजेता वाटिका फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराकर खिताब की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। गढ़वाल हीरोज की जीत में इशान बोक और सीजोजफ होकिप ने दर्शनीय गोल जमाए, जबकि वाटिका का गोल यांग होकिप ने किया। गढ़वाल हीरोज के दोनों गोलों पर बेहतरीन हाफ वॉली देखने को मिली।
दिन के पहले मैच में सुदेवा एफसी ने एजाज अहमद और लालटलां सांगा के दो-दो गोलों की मदद से लीग की सबसे कमजोर टीम यूनाइटेड भारत को 6-0 से रौंद डाला। विजेता टीम के दो अन्य गोल सचिन और उदित ने किए। जहां तक सुदेवा की जीत की बात है तो उसने मौकों का भरपूर फायदा उठाया और दनादन आधा दर्जन गोल ठोक डाले। गढ़वाल के ईशान बोक और सुदेवा के सांगा को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। गढ़वाल ने 18 मैच खेल कर 38 अंक जुटा लिए हैं। सुदेवा के 30 अंक हैं।
गढ़वाल और वाटिका के मैच का प्रमुख आकर्षण बेहतरीन गोल रहे। लेकिन पराजित टीम के लिए यांग होकिप ने पहले गोल किया और गढ़वाल को बराबरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वाटिका ने बढ़त लेने के बाद कागजों पर बेहतर टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन गढ़वाल ने मौकों का फायदा उठाया होता तो गोल अंतर बड़ा हो सकता था। उसके खिलाड़ी अनावश्यक ड्रिब्लिंग और व्यक्तिगत कौशल दिखाने के फेर में बार-बार गलतियां करते रहे।