- सुदेवा दिल्ली एफसी ने पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराया
- मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज को हिंदुस्तान एफसी ने कड़े संघर्ष के बाद 1-0 से पीटा
संवाददाता
डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में खिताबी रेस में चल रही मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज और पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। बुधवार राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए दोनों मैचों के नतीजे चौंकाने वाले रहे, क्योंकि दिन के पहले मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफसी ने पिछली उप-विजेता रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हराया जबकि दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन गढ़वाल हीरोज को कमजोर आंके जा रहे हिंदुस्तान एफसी ने कड़े संघर्ष के बाद 1-0 से पीट कर खिताबी होड़ का सारा गणित बिगाड़ दिया। सुदेवा के दोनों गोल पेनल्टी पर किए गए। सिनाम माइकल सिंह ने आखिरी मिनट में मिली पेनल्टी पर सटीक निशाना लगाया। अगले ही मिनट एक और पेनल्टी मिली, जिस पर रॉयल के गोली अपूर्व मेहता ने बचाव किया लेकिन पास खड़े बदलू खिलाड़ी अरमान अहमद ने बॉल को गोल में डाल कर सुदेवा की जीत पर मुहर लगा दी। रॉयल को बढ़त दिलाने वाला गोल बिजॉय गोसाई ने सुदेवा के गोलकीपर की चूक पर किया।
दूसरा मैच उठा पटक वाला रहा, जिसमें मौजूदा विजेता गढ़वाल हीरोज को हार का सामना करना पड़ा। विजयी गोल हिंदुस्तान के होगो थांग होकिप ने 50वें मिनट में टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी और कप्तान तीर्थनकर सरकार के सुन्दर पास पर जमाया। गढ़वाल अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाई तो रॉयल रेंजर्स को खिलाड़ियों का गैर-जिम्मेदारना रवैया ले डूबा। रॉयल रेंजर्स अपनी हार की खुद जिम्मेदार रही। बढ़त लेने के बावजूद रॉयल रेंजर्स को इसलिए हार मिली क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए।
दूसरी तरफ सुदेवा ने गलतियों से सबक लिया और अंतिम पांच मिनटों में मैच का नक्शा बदल दिया। सुदेवा के गोली लीजेंड सिंह की गलती का फायदा उठा कर बिजॉय गोसाईं ने दसवें मिनट में रॉयल को बढ़त दिलाई लेकिन लम्बी सीटी बजने से पहले चार मिनट में पेनल्टी पर जमाए दो गोलों से सुदेवा ने बाजी मार ली। रेफरी अनिल गुलिया ने रॉयल रेंजर्स के यमन सिंह और शिखर को लाल कार्ड दिखा कर बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन पराजित टीमों की हार के लिए खुद की गलतियां जिम्मेदार रही।