डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में जीत से सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स का दावा और मजबूत

  • सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 2-0 से परास्त कर पूरे तीन अंक बटोरे
  • रॉयल रेंजर्स ने लीग की फिसड्डी टीम यूनाइटेड भारत को 7-0 से रौंद डाला

संवाददाता 

सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने एक जीत से डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 में खिताब पर अपना दावा मजबूत किया, जब सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 2-0 से परास्त कर पूरे तीन अंक बटोरे। गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मैच में पुलिस खेलों की  विजेता सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स की फ्रेंड्स यूनाइटेड पर जीत में साहिल और शहजाद ने एक-एक गोल दागे। दिन के पहले मैच में रॉयल रेंजर्स ने लीग की फिसड्डी टीम यूनाइटेड भारत को 7- 0 से रौंद डाला। रॉयल रेंजर्स की जीत का आकर्षण प्लेयर ऑफ द मैच कुशाग्र की शानदार हैट्रिक रही आशू ने दो और शिखर व बिजॉय ने एक-एक गोल बांटे।

   आज की जीत से सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने 20 मैचों में 44 अंक जुटा लिए हैं। रॉयल रेंजर्स के 37 अंक हैं। यूनाइटेड भारत ने 22 मैचों में 7 अंक बना कर अपना आखिरी स्थान बनाए रखा है। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने हाल ही में पुलिस खेलों का खिताब जीता है लेकिन आज उसका प्रदर्शन चैंपियन जैसा नहीं रहा। खासकर, उसकी अग्रिम पंक्ति ने कई आसान मौके गंवाए। वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *