- फ्रंटियर एफसी ने ग्रोइंग स्टार को प्लेयर ऑफ द मैच मनीषा के दर्शनीय गोल से परास्त कर दिया
- दिन के दूसरे मुकाबले में हंस और सिटी क्लब ने 1-1 से ड्रा खेला
संवाददाता
शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान में चल रही डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सबसे कमजोर टीमों के मुकाबलों में फ्रंटियर एफसी ने ग्रोइंग स्टार को प्लेयर ऑफ द मैच मनीषा के दर्शनीय गोल से परास्त कर दिया। दिन के दूसरे मुकाबले में हंस और सिटी क्लब ने 1-1 से ड्रा खेला।
फ्रंटियर और ग्रोइंग स्टार के बीच खेला गया मैच उतार-चढ़ाव वाला रहा। दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके गंवाए। आज की जीत से फ्रंटियर ने चार मैच खेलकर पहली जीत पाई। ग्रोइंग पांचवीं हार के कारण अंक तालिका में खाता भी नहीं खोल पाई है।
हंस कैपिटल और सिटी एफसी के बीच खेला गया मैच लगभग बराबरी का रहा। रुमा बारकांदाज ने एकाकी प्रयास से प्रतिद्वंद्वी रक्षकों को छकाते हुए सिटी एफसी को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में हंस ने नंदिनी के गोल से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हंस ने पांच मैचों में दो अंक बना लिए हैं जबकि सिटी चौथे मैच में एक अंक से खाता खोल पाई है। सिटी की गोलकीपर सुष्मिता बेरा को सुंदर बचाव के लिए प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।