- सिग्नेचर एफसी ने लगातार हार रही फिसड्डी टीम सिटी क्लब को 8-0 से रौंद डाला
- गढ़वाल यूनाइटेड ने मौजूदा चैम्पियन हॉप्स पर भी आठ गोल से करारी शिकस्त दी
संवाददाता
सिग्नेचर एफसी और गढ़वाल यूनाइटेड ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर डीएसए महिला प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। भगवती चौहान की शानदार तिकड़ी की मदद से सिग्नेचर एफसी ने सिटी क्लब को 8-0 से रौंद डाला। तन्नू ने दो और नेहा, आरती और सानिया ने एक-एक गोल बांटे। दिन के दूसरे मैच में गढ़वाल यूनाइटेड ने मौजूदा चैम्पियन हॉप्स पर भी आठ गोल जड़ दिए। श्रुति ने तिकड़ी जमाई।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर चल रही लीग में लगातार पराजय झेल रहे निचले पायदान पर बैठी सिटी के लिए आज का मैच एकतरफा रहा। विपक्षी फॉरवर्ड ने उसे पूरी तरह गिरफ्त में रखा और गोल जमाए।
गढ़वाल हीरोज और मौजूदा चैम्पियन हॉप्स की टीमों के बीच खेला गया मैच इसलिए एकतरफा रहा क्योंकि हॉप्स की प्रमुख खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं थीं। ऐसे में गढ़वाल की मजबूत टीम के लिए मनचाहे गोल जमाने का अच्छा मौका था और श्रुति के तीन गोलों के अलावा दीपिका, मोनिशा, फ्रैग्रेंसी, संफीदा और नॉनग्रम ने एक-एक गोल कर डाले।