डीएसए महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब की विशाल जीत

  • रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने लीग की सबसे कमजोर टीम ग्रोइंग स्टार को 14 गोलों से धुन डाला
  • दिन के दूसरे मैच में अहबाब और हंस यूनाइटेड ने गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटे

संवाददाता

रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने डीएसए महिला प्रीमियर लीग में विशाल अंतर से जीत दर्ज की जबकि अहबाब और हंस यूनाइटेड ने गोलरहित ड्रा खेल कर अंक बांटे। मनीषा की दोहरी तिकड़ी और अंजू के पांच गोलों की मदद से रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने लीग की सबसे कमजोर टीम ग्रोइंग स्टार को 14 गोलों से धुन कर पूरे अंक अर्जित किए।

 

  शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मैच में रेंजर्स के लिए मनीषा और अंजू की तिकड़ियों के अलावा ऋतु, किरण और पूनम ने गोल बनाया। इस जीत के साथ रेंजर्स ने लगातार छठी जीत दर्ज कर 18 अंक जुटा लिए हैं, जबकि ग्रोइंग स्टार ने एक और बड़ी पराजय के साथ अपने रिकार्ड को बदतर बनाया।

 

  दिन के दूसरे मैच में अहबाब और हंस यूनाइटेड ने गोल शून्य बराबर खेल कर अंक बांटे। इस मैच में दोनों टीमों ने आसान मौके गंवाए। हंस की गोलकीपर नम्रता कौर ने दर्जन भर अवसरों पर सुंदर बचाव किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *