- गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने फ्रंटियर को 8-0 से रौंद डाला
- मौजूदा चैम्पियन हॉप्स एफसी को सिटी एफसी ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया
संवाददाता
गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने फ्रंटियर को 8-0 से रौंदकर डीएसए महिला प्रीमियर लीग में अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाया। रविवार को राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में हैरान करने वाला परिणाम देखने को मिला। मौजूदा चैम्पियन हॉप्स एफसी को सिटी एफसी ने 1-1 की बराबरी पर रोक कर अंक बांट लिए। हॉप्स का गोल शर्मिला ने जबकि सिटी का गोल रूमा ने किया।
गढ़वाल की जीत का आकर्षण नॉर्गम और खर्शींग के दो-दो शानदार गोल रहे। फ्रैगरेंसी, किपगेन, दीपिका और सनफ़िदा ने एक-एक गोल दागा। जीवंती को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। फिसड्डी टीमों में शामिल सिटी से हॉप्स का बराबर खेलना अविश्वनीय नतीजा जरूर है लेकिन हॉप्स की दूसरे दर्जे की टीम ने जैसे-तैसे हार बचा ली। आज के नतीजे से साफ है कि हॉप्स खिताब बचाने के लिए गंभीर नहीं है जबकि गढ़वाल कोई मौका नहीं चूकना चाहती।