डीएसए महिला प्रीमियर लीग में गढ़वाल यूनाइटेड की आठवीं जीत

  • गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने ईमी हीरोज फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया
  • सिग्नेचर ने अहबाब पर 4-0 की बड़ी जीत पाई

संवाददाता

गढ़वाल यूनाइटेड एफसी और सिग्नेचर ने मंगलवार को अपने मैच जीतकर दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग में पूरे अंक बटोरे। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में सिग्नेचर ने लावण्या की शानदार तिकड़ी से अहबाब पर 4-0 की जीत पाई। एक गोल दिया राणा ने किया।  

   दिन के दूसरे मैच में गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने ईमी हीरोज फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराकर लीग में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। गढ़वाल यूनाइटेड की जीत का आकर्षण  उसकी खिलाड़ियों का बेहतर तालमेल और मौकों का लाभ उठाना रहा।

खासकर, मोनिशा सिंघा ने प्रतिद्वंद्वी टीम की रक्षापंक्ति को तोड़ मरोड़कर मौके जुटाए जिनपर दीपिका पाल ने दो दर्शनीय गोल जमाए। मध्यपंक्ति की खिलाड़ी अंजना थापा द्वारा 40 गज की दूरी से जमाया तीसरा गोल शानदार रहा।  भले ही ईमी हार गई लेकिन खिलाड़ियों ने आखिर तक संघर्ष किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *