डीएसए महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब ने हंस को बुरी तरह धो डाला

- रेंजर्स की जीत में कप्तान अंजू ने 15 मिनट में छह गोल करके अपने जन्मदिन का जश्न जबर्दस्त अंदाज में मनाया
- दिन के दूसरे मैच में ईवस ने ग्रोइंग स्टार्स पर 4-0 से जीत दर्ज की
संवाददाता
डीएसए महिला प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब की कप्तान अंजू ने अपना जन्मदिन दोहरी हैट्रिक जमा कर मनाया। मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर दिन के पहले मैच में रेंजर्स ने हंस कैपिटल एफसी को 14-0 से रौंदा, जबकि दूसरे मैच में ईवस ने ग्रोइंग स्टार्स पर 4-0 से जीत दर्ज की।
पिछले एक दशक से चर्चित हंस क्लब को आज यहां सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रेंजर्स की जीत का आकर्षण अंजू के 15 मिनट में जमाए छह गोल रहे। किरण, मनीषा और पूनम ने दो-दो जबकि ऋतु और ममता ने एक-एक गोल बांटे।
ईवस के गोल वाणी कलूचा, कल्पना और वर्षा ने जमाए। ग्रोइंग स्टार्स की रचना ने आत्मघाती गोल किया। ग्रोइंग स्टार्स की खिलाड़ियों ने शुरू से ही ढीला खेल दिखाया। तालमेल की कमी के चलते विपक्षी हावी रहीं।

Clean Bold