- ईव्स सॉकर क्लब ने सिटी एफसी को 7-1 से परास्त किया
- मौजूद चैम्पियन हॉप्स ने ग्रोइंग स्टार्स को 5-0 से धो डाला
संवाददाता
ईव्स सॉकर क्लब और मौजूदा चैम्पियन हॉप्स ने बुधवार को डीएसए महिला प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में आसान जीत दर्ज की। वर्षा रानी की दर्शनीय तिकड़ी की मदद से ईव्स सॉकर क्लब ने सिटी एफसी को 7-1 से रौंद डाला। दिन के दूसरे मुकाबले में तन्नू की बेहतरीन तिकड़ी से मौजूदा चैम्पियन हॉप्स ने ग्रोइंग स्टार्स एफसी को 5-0 के अंतर के करारी शिकस्त दी।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडिम मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में 28वें मिनट में सिटी की रूमा बारकांडाज ने गोल करके प्रतिद्वंद्वी को हैरान किया लेकिन 45वें मिनट में ईव्स ने खाता खोलने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वर्षा की तिकड़ी के अलावा वाणी कलुचा ने दो और पुष्पा और प्रीति ने एक-एक गोल किए।
दिन के दूसरे मुकाबले में तन्नू ने बेहतरीन तिकड़ी ने हैट्रिक पूरी की। हॉप्स के शेष दो गोल प्रोमिला और शारदा ने बांटे। अधिकांश समय दबदबा रखने वाली हॉप्स ने कई आसान मौके गंवाए वरना गोल अंतर बड़ा होता।