- गढ़वाल यूनाइटेड ने हंस एफसी को 14-0 से रौंद डाला
- रॉयल रेंजर्स और सिग्नेचर एफसी ने आपस में 2-2 से ड्रा खेलकर अंक बांटे
संवाददाता
गढ़वाल यूनाइटेड ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडिम मैदान पर खेले जा रही डीएसए महिला प्रीमियर लीग में 14 गोलों बड़े अंतर से जोरदार जीत हासिल की जबकि दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स और सिग्नेचर एफसी ने आपस में ड्रा खेल कर अंक बांट लिये।
पहले मुकाबले में गढ़वाल यूनाइटेड ने हंस एफसी को 14-0 से रौंदकर लीग में अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया। सनफिदा नोंगरम, प्लेयर ऑफ द मैच मोनिशा सिंघा (4), और इयारा प्लांग ने शानदार तिकड़ियां जमाई। टीम के लिए अन्य गोल इयराप्लाँग, किपजने और फ्रैगरेंसी ने किए।
दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल रेंजर्स ने सिग्नेचर एफसी के साथ ड्रा खेल कर अंक बांटे। दोनों का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। रेंजर्स के लिए उसकी स्टार स्ट्राइकर अनुष्का सैमुअल ने दोनों गोल जमाए। सिग्नेचर के गोल भगवती चौहान और प्लेयर ऑफ द मैच कंचन ने दागे।